गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. koffee with karan 7 janhvi kapoor reveals she was flirt her teacher
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 15 जुलाई 2022 (12:31 IST)

कॉफी विद करण 7 : टीचर संग फ्लर्ट करती थीं जाह्नवी कपूर, बताई मजेदार वजह

कॉफी विद करण 7 : टीचर संग फ्लर्ट करती थीं जाह्नवी कपूर, बताई मजेदार वजह | koffee with karan 7 janhvi kapoor reveals she was flirt her teacher
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और जाह्नवी कपूर करण जौहर के पॉपुलर चैट शो 'कॉफी विद करण 7' के दूसरे एपिसोड में गेस्ट बनकर पहुंचीं। शो में दोनों ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की। जाह्नवी और सारा ने खुद से जुड़े कई सीक्रेट्स भी बताए। 

 
शो में जाह्नवी कपूर ने इस बात का भी खुलासा किया कि वह स्कूल के दिनों में अपने टीचर के साथ फ्लर्ट कर चुकी हैं। बिंगो गेम के दौरान जाह्नवी ने बताया कि वह अपने एक टीचर को पसंद करती थी और फ्लर्ट करने लगी थीं। हालांकि उन्होंने बताया कि वह उस टीचर का नाम भूल गई हैं।
 
टीचर का लुक याद करते हुए जाह्नवी कपूर ने कहा, वह थोड़े से गंजे और पेटू से थे, लेकिन थे बेहद ही क्यूट। मैं जब अटेंडस या किसी और मुसीबत से बचने के लिए फ्लर्ट कर लिया करती थी। जाह्नवी ने बताया कि लेकिन बाद में उन्हें महसूस हुआ और उन्होंने कहा, 'सॉरी सर। मुझे सच में अफसोस है। अगली बार ऐसा नहीं होगा।'
 
जाह्नवी ने आगे बताया कि इसके बाद सर ने उनसे कहा, 'तुम्हारी आंखें सुंदर हैं,' और मैंने कहा, 'सचमुच?' और फिर उन्होंने कहा, 'डिज्नी आंखें, यही मैं तुम्हें बुलाने जा रहा हूं।' और फिर उन्होंने मुझे पूरे साल डिज़्नी आईज़ कहा।
 
वहीं करण जौहर ने सारा अली खान और जाह्नवी कपूर के बारे में खुलासा करते हुए बताया कि एक समय दोनों एक्ट्रेस दो भाईयों को डेट कर रही थीं, जो उनकी बिल्डिंग में ही रहते थे। 
 
ये भी पढ़ें
क्या बीते कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे सुष्मिता सेन और ललित मोदी? वायरल हो रहा पुराना ट्वीट