गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sushmita sen lalit modi 9 year old tweet viral on social media
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 15 जुलाई 2022 (13:08 IST)

क्या बीते कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे सुष्मिता सेन और ललित मोदी? वायरल हो रहा पुराना ट्वीट

क्या बीते कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे सुष्मिता सेन और ललित मोदी? वायरल हो रहा पुराना ट्वीट | sushmita sen lalit modi 9 year old tweet viral on social media
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी के रिलेशनशिप की खबर जब से सामने आई है, तब से सोशल मीडिया पर इन दोनों की ही चर्चा हो रही है। दोनों कई सालों से एक दूसरे को जानते हैं। ललित मोदी द्वारा शेयर की गई थ्रोबैक तस्वीरों को देखने से इसका पता चलता है।
 
 
इसी बीच सुष्मिता और ललित मोदी का 9 साल पुराना ट्वीट भी खूब वायरल हो रहा है। इसे देखकर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि दोनों के बीच अफेयर सालों पहले ही शुरू हो चुका था।
ललित मोदी ने साल 2013 में सुष्मिता सेन को टैग करते हुए ट्वीट किया था, 'ओके मैं कमिट करता हूं। आप बहुत दयालु हैं। हालांकि वादे तोड़ने के लिए ही होते हैं। कमिटमेंट्स पूरे किए जाते हैं। चीयर्स लव, Here is to 47।'
 
सुष्मिता ने ललित के इस ट्वीट का स्लाइलिंग इमोजी के साथ जवाब दिया था, ';) gotcha 47!!' इसके बाद ललित मोदी ने लिखा- 'मेरे एसएमएस का रिप्लाई करो।'
 
ललित मोदी और सुष्मिता सेन के इन पुराने ट्वीट पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर्स ने लिखाल 'उम्मीद कभी नहीं छोड़नी चाहिए।' एक अन्य ने लिखा, 'इसकी शुरुआत यहां से हुई थी। कभी गिवअप नहीं करना चाहिए।'
 
बता दें कि ललित मोदी का आईपीएल सहित कई विवादों से नाता रहा है। आईपीएल विवाद के बाद से ही वह लंदन में रह रहे हैं। ललित मोदी की पहली पत्नी मनील का साल 2018 में निधन हो गया था। वहीं सुष्मिता सेन अब कई कई लोगों को डेट कर चुकी हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है। सुष्मिता और ललित की उम्र में 10 साल का फासला है।
 
ये भी पढ़ें
तापसी पन्नू ने कभी नहीं पकड़ा था बैट, 'शाबाश मिट्ठू' के लिए करना पड़ी इतनी तैयारी