शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kiara advani shares first look from shershaah
Written By
Last Modified: रविवार, 18 जुलाई 2021 (16:16 IST)

सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'शेरशाह' का नया पोस्टर रिलीज, इस किरदार में नजर आएंगी कियारा आडवाणी

सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'शेरशाह' का नया पोस्टर रिलीज, इस किरदार में नजर आएंगी कियारा आडवाणी - kiara advani shares first look from shershaah
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी जल्द ही सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म शेरशाह में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म करगिल वॉर के हीरो परमवीर चक्र विजेता शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की बायॉपिक है। फिल्म के टीजर और रिलीज डेट के बाद फिल्म से कियारा आडवाणी का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है।

 
फिल्म के नए पोस्टर में कियारा आडवाणी सिद्धार्थ मल्होत्रा का हाथ पकड़े बैठी नजर आ रही हैं। इस पोस्टर को शेयर करते हुए कियारा ने कैप्शन में लिखा, जो वादा सबसे ज्यादा मायने रखता है वो दो दिलों के बीच है और ये कहानी ऐसे ही वादों को दिखाती है जो पूरी जिंदगी और जिंदगी के बाद भी निभाए जाते हैं। 
 
इस फिल्म में कियारा आडवाणी कैप्टन विक्रम बत्रा की मंगेतर डिंपल चीमा के किरदार में नजर आएंगी। विक्रम बत्रा और डिंपल का रिलेशन केवल 4 साल का था। कैप्टन के शहीद होने के बाद भी डिंपल ने जिंदगीभर शादी नहीं करने की कसम खा ली।
 
इस फिल्म में कैप्टन विक्रम बत्रा की पूरी कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं जबकि शिव पंडित, राज अर्जुन, प्रणय पचौरी, हिमांशु अशोक मल्होत्रा, निकितिन धीर, अंकिता गोराया, अनिल चरणजीत, साहिल वैद, शाताफ फिगर और पवन चोपड़ा प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 12 अगस्त को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। 
 
ये भी पढ़ें
फिल्म 'ब्लरर' की शूटिंग शुरू, यह एक्टर निभाएगा तापसी पन्नू के पति का किरदार