रविवार, 6 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kiara advani looks sensational in her latest photoshoot and talks about don 3

कियारा आडवाणी ने ग्रे ड्रेस में मचाई धूम, फैंस ने कहा कुछ कुछ होता है

kiara advani
कियारा आडवाणी लगातार चर्चाओं में हैं। अपनी खूबसूरती और फैशन सेंस के कारण सोशल मीडिया पर हमेशा एक कदम आगे नजर आती हैं। 
 
पिछले दिनों कियारा ने ग्रे ड्रेस में अपनी खूबसूरत पिक्चर्स पोस्ट की, जो देखते ही देखते वायरल हो गई। कियारा ने इसके साथ कैप्शन लिखा- दुनिया ब्लैक और व्हाइट नहीं है, यह सब ग्रे का जादू है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)


 
फैंस ने भी इन फोटो को हाथों हाथ लिया। ढेर सारे लाइक्स और कमेंट्स मिले। एक ने लिखा कि आपको देख कुछ कुछ होता है। 


 
कियारा ने हाल ही में 'डॉन 3' फिल्म साइन की है। इस बारे में उनका कहना है- एक कलाकार के रूप में, आप लगातार अलग-अलग किरदारों में कदम रख रहे हैं और दुनिया को यह विश्वास दिला रहे हैं कि आप वही हैं। फिल्म के लिए कठिन तैयारी होगी, लेकिन मेरे पास करने के लिए समय है। मैं बहुत उत्साहित हूं क्योंकि मैंने कभी कोई एक्शन फिल्म नहीं की है। अब कुछ एक्शन करने का मेरा समय है।"
"एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी" में अपनी ब्रेकआउट भूमिका से लेकर "कबीर सिंह:" "शेरशाह", "जुग जुग जीयो" और "भूल भुलैया 2" में अपनी हालिया सफलताओं तक, कियारा ने अपने बेहतरीन अभिनय कौशल से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। 
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के लखनऊ इवेंट में भीड़ ने फेंके चप्पल