शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bade miyan chote miyan event fans throw chappal at akshay kumar and tiger shroff in lucknow
Last Updated : मंगलवार, 27 फ़रवरी 2024 (13:10 IST)

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के लखनऊ इवेंट में भीड़ ने फेंके चप्पल

akshay kumar
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अभिनीत फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' इस साल ईद पर रिलीज होने वाली है और फिलहाल ये दोनों स्टार फिल्म के प्रमोशन में जी जान से जुटे हुए हैं। वैसे भी दोनों का करियर ठंडा चल रहा है। अक्षय और टाइगर की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही है। 
 
 
फिल्म के प्रमोशन के लिए अक्षय और टाइगर लखनऊ पहुंचे। दोनों ने वहां कुछ स्टंट भी दिखाए, लेकिन इवेंट में भीड़ ज्यादा होने के कारण माहौल बिगड़ गया और पुलिस को लाठीचार्ज की करना पड़ा।
 
इससे भगदड़ सी मच गई और लोगों के पैरों से चप्पल छूट गई। लोगों ने ये चप्पलें उठा कर स्टेज पर फेंकना शुरू कर दी। कुछ लोगों ने वीडियो बना लिए जो जम कर वायरल हो रहे हैं।  
 
यह फिल्म 9 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। इन दोनों कलाकारों के अलावा दक्षिण भारत के स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन भी विलेन के रोल में नजर आने वाले हैं। 
ये भी पढ़ें
चटपटा चुटकुला: होली है... holi jokes