गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kay kay menon starrring web series murshid trailer out
Last Updated : बुधवार, 21 अगस्त 2024 (16:25 IST)

मुर्शिद का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, माफिया डॉन के किरदार में छाए के के मेनन

kay kay menon starrring web series murshid trailer out - kay kay menon starrring web series murshid trailer out
Web Series Murshid: के के मेनन, तनुज विरवानी स्टारर वेब सीरीज 'मुर्शिद' का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसी सीरीज माफिया डॉन मुर्शिद पठान के रूप में के के मेनन एकबार फिर चौंकाने आ रहे हैं, जिसने 20 साल बम्बई पर राज किया, जिसके नाम से बम्बई थरथर कांपती थी। यह सीरीज जी5 पर 30 अगस्त को रीलीज़ होने जा रही। 
 
मुर्शिद का ट्रेलर देखकर ही पूरी सीरीज़ देखने की उत्सुकता जग गई है। एक से बढ़कर एक सीन, एक से बढ़कर एक शॉट, क्लिक कर जाने वाले डायलॉग। एक दृश्य में के के मेनन का संवाद प्रभावी है 'चेहरे की झुर्रियों पे मत जा, मिटा के रख दूंगा मैं।'
 
के के मेनन ने गैंगस्टर मुर्शिद का टाइटल रोल बड़ी शिद्दत से निभाया है। ट्रेलर में उनका लुक, एक्सप्रेशन बड़ा ही खतरनाक दिख रहा है। दूसरी ओर तनुज विरवानी सीरीज़ में एक पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में नज़र आ रहे हैं, उनका अभिनय भी असरदार है। विख्यात अभिनेत्री रति अग्निहोत्री के बेटे तनुज विरवानी में वह सेकंड लीड प्ले कर रहे हैं। 
 
तनुज विरवानी का कहना है कि मैं कुमार प्रताप नाम के एक पुलिस इंस्पेक्टर का महत्वपूर्ण रोल निभा रहा हूं। इसमें मेरे किरदार की जर्नी 90 के दशक से लेकर 2021 तक की है। मेरे किरदार के कई शेड्स हैं। के के मेनन जैसे अद्भुत कलाकार के साथ काम करना मैं काफी भाग्यशाली मानता हूं उनके साथ वर्किंग एक्सपीरियंस यादगार रहा। निर्देशक श्रवण तिवारी के साथ मैं पहले भी काम कर चुका हूं इसलिए उनके साथ एक बॉन्डिंग रही है। मुझे उम्मीद है कि यह सीरीज़ लोगों को पसन्द आएगी।
मुर्शिद हालांकि एक काल्पनिक कहानी है मगर इसमें दर्शक 80 और 90 के दशक के बॉम्बे और 2021 तक की मुम्बई की अंडरवर्ल्ड की दुनिया की झलकी महसूस कर सकते हैं। 7 एपिसोड की थ्रिलर वेब सीरीज मुर्शिद में के के मेनन, तनुज विरवानी के अलावा जाकिर हुसैन, राजेश श्रृंगारपुरे, अनंग देसाई ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
 
फैथम पिक्चर्स और प्रमुख फिल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी सीरीज़ के लेखक निर्देशक श्रवण तिवारी, निर्माता संदीप पटेल, सचिन बंसल और सह निर्माता दिनेश आर्य (कार्यकारी निर्माता) हैं। संगीतकार कुणाल करण हैं।
ये भी पढ़ें
कौन बनेगा करोड़पति 16 में एक करोड़ के सवाल तक पहुंचने वाली पहली कंटेस्टेंट बनीं नरेशी मीना