गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kaun banega crorepati 16 nareshi meena first contestant of this season reach one crore question
Last Modified: बुधवार, 21 अगस्त 2024 (16:52 IST)

कौन बनेगा करोड़पति 16 में एक करोड़ के सवाल तक पहुंचने वाली पहली कंटेस्टेंट बनीं नरेशी मीना

kaun banega crorepati 16 nareshi meena first contestant of this season reach one crore question - kaun banega crorepati 16 nareshi meena first contestant of this season reach one crore question
Kaun Banega Crorepati 16: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों पॉपुलर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' को होस्ट करते नजर आ रहे हैं। इस बार शो की थीम 'जिंदगी है- हर मोड़ पर सवाल पूछेगी, जवाब तो देना होगा' है। वहीं अब सीजन को एक करोड़ के सवाल तक पहुंचने वाली पहली कंटेस्टेंट मिल गई हैं। 
 
राजस्थान के सवाई माधोपुरकी नरेशी मीना 1 करोड़ के सवाल तक पहुंचने वाली इस सीजन की पहली कंटेस्टेंट बनी हैं। शो के अपकमिंग एपिसोड में बिग बी 27 साल की नरेशी मीना से 1 करोड़ रुपए का सवाल पूछेंगे। हालांकि, वह करोड़पति बनती हैं या नहीं, इसके लिए आपको एपिसोड का इंतजार करना होगा।
 
नरेशी ने गंभीर बीमारी सहित जीवन को बदलने वाली चुनौतियों का अपनी दृढ़ता और आकर्षक मुस्कान से सामना किया है। केबीसी में उनकी भागीदारी उनकी इसी जीवटता का प्रमाण है, क्योंकि वह हर सवाल का आत्मविश्वास से जवाब देती हैं और साबित करती हैं कि उनके सपनों के रास्ते में कोई भी बाधा नहीं आ सकती।
 
नरेशी मीना बेहद उत्साही हैं, जिसने अपने समुदाय की कई लड़कियों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए अपने निजी जीवन के अनुभवों से प्रेरणा ली। ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित होने के बावजूद वह महिला सशक्तिकरण विभाग में पर्यवेक्षक के रूप में दृढ़ संकल्पित हैं, जिससे महिलाओं और लड़कियों को उनके लिए उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाने के लिए सशक्त बनाया जा सके। 
 
केबीसी पर अपने नेक काम को साझा करके नरेशी इन कार्यक्रमों की पहुंच को बढ़ाना चाहती हैं, ताकि अधिक से अधिक महिलाएं इनका लाभ उठा सकें। इसके अलावा वह अपनी संभावित जीत का उपयोग अपनी बीमारी के इलाज के लिए और अपनी मां के कीमती आभूषणों को वापस पाने के लिए करना चाहती हैं, जिनका उनके लिए भावनात्मक रूप से बहुत महत्वपूर्ण है। 
 
नरेशी के पिता एक साधारण किसान हैं और उन्होंने नरेशी को अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया है और हमेशा उसकी जीत का जश्न मनाया है। जब नरेशी हॉटसीट पर बैठी तो उसके पिता गर्व से मुस्कुराते नजर आए।
 
नरेशी की कहानी सिर्फ़ जीवित रहने की नहीं है, बल्कि अपनी व्यक्तिगत लड़ाइयों के बीच भी दूसरों को सशक्त बनाने के लिए एक अथक प्रयास की है। 50 लाख के सवाल का सही जवाब देने के बाद नरेशी को कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 में एक करोड़ के सवाल का जवाब देते 21 और 22 अगस्त को रात 9 बजे, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर देखा जा सकता है।
ये भी पढ़ें
सोलो ट्रिप का है शौक तो ये ट्रैवल टिप्स बनाएंगी आपकी ट्रिप को आसान, सुरक्षित और यादगार