गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ananya panday looks hot in printed legging and white tank top photos goes viral
Last Modified: बुधवार, 21 अगस्त 2024 (12:38 IST)

सिंपल सी टॉप पहन अनन्या पांडे ने दिए किलर अंदाज में पोज, देखिए तस्वीरें

ananya panday looks hot in printed legging and white tank top photos goes viral - ananya panday looks hot in printed legging and white tank top photos goes viral
Ananya Panday glamorous photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'कॉल मी बे' को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में इस सीरीज के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अनन्या का स्टाइलिश अंदाज देखने को मिला।
 
इस इवेंट में अनन्या व्हाइट कलर की सिंपल सी टॉप के साथ कलरफुल लैगिंग पहनकर पहुंचीं, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। 
 
अनन्या इस हार्ट प्रिंटेड लैंगिग के में अनन्या एक से बढ़कर एक पोज देती नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने पैरों में हाई हिल्स कैरी की है। 
 
अनन्या पांडे ने ग्लॉसी मेकअप, खुले बालों के साथ अपना लुक कम्प्लीट किया है। साथ ही कानों में छोटे से ईयररिंग्स भी कैरी किए हैं। 
 
तस्वीरों में अनन्या अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। फैंस को एक्ट्रेस का यह ग्लैमरस अवतार काफी पसंद आ रहा है। 
 
बता दें कि 'कॉल मी बे' से अनन्या डिजीटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रही हैं। यह सीरजी 6 सितंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। 
ये भी पढ़ें
जिस घर में जहीर इकबाल संग रचाई थी शादी, अब उसे बेच रहीं सोनाक्षी सिन्हा, इतने करोड़ रुपए है कीमत