गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rishab shetty starrer kantara chapter 1 to shoot action packed 4th schedule from this day
Last Modified: बुधवार, 21 अगस्त 2024 (11:51 IST)

ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1 को लेकर नया अपडेट आया सामने, इस दिन से शुरू होने जा रहा फिल्म का चौथा शेड्यूल

rishab shetty starrer kantara chapter 1 to shoot action packed 4th schedule from this day - rishab shetty starrer kantara chapter 1 to shoot action packed 4th schedule from this day
Kantara Chapter 1: कन्नड़ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी ने हाल ही में अपनी फिल्म 'कांतारा' के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड जीता है। वहीं फैंस उनकी इस फिल्म के प्रीक्वल 'कांतारा चैप्टर 1' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म कl  फर्स्ट-लुक टीज़र में ऋषभ शेट्टी एक थ्रिलिंग और इंटेंस अवतार में दिखाई दे रहे हैं, उसे लेकर उत्साह आसमान छू रहा है। 
 
फैंस 'कांतारा चैप्टर 1' के हर अपडेट को जानने के लिए काफी एक्साइटेड है। इसी बीच फैंस की बढ़ रही बेसब्री के बीच, पता चला है कि फिल्म का चौथा शेड्यूल आने वाले हफ्ते में शुरू होने वाला है।
 
एक इंडिपेंडेंट सोर्स के मुताबिक, 'कंतारा चैप्टर 1' की शूटिंग का चौथा शेड्यूल अगले हफ़्ते शुरू होने वाला है। इस शेड्यूल में बड़े पैमाने पर एक्शन सीक्वेंस शूट किए जाएंगे, जिससे फ़िल्म के विज़ुअल और सिनेमैटिक अनुभव को और बेहतर बनाने का वादा किया गया है।
 
कांतारा ने 2022 के 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट पॉपुलर फिल्म प्रोवाइडिंग होलसम एंटरटेनमेंट का अवॉर्ड जीतकर अपनी  मजबूत छाप छोड़ी है। इसके अलावा, मच अवेटेड कंतारा चैप्टर 1 के साथ पहले कभी न देखे गए दिव्य अनुभव का आनंद लेने के लिए तैयार हो जाइए।
ये भी पढ़ें
साउथ स्टार यश के आगामी प्रोजेक्ट पर प्रोड्यूसर कार्थिक गौड़ा ने की बात, बोले- एक बार जब वे कुछ कर लेते हैं...