मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. indian film festival of melbourne 2024 winners list vikrant messy 12th fail become best movie
Last Modified: रविवार, 18 अगस्त 2024 (15:40 IST)

IFFM 2024 : विक्रांत मैसी की 12वीं फेल बनी बेस्ट फिल्म, कार्तिक आर्यन को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

indian film festival of melbourne 2024 winners list vikrant messy 12th fail become best movie - indian film festival of melbourne 2024 winners list vikrant messy 12th fail become best movie
Indian Film Festival of Melbourne: इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) 2024 में भारतीय फिल्मो पर पुरस्कारों की बारिश हुई है। मेलबर्न में 15वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल 2024 में विक्रांत मैसी की समीक्षकों द्वारा सराही गई फिल्म '12वीं फेल' को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब मिला।
 
वहीं कार्तिक आर्यन को फिल्म 'चंदू चैंपियन' में दमदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से नवाजा गया है। किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज़' को सर्वश्रेष्ठ फिल्म क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार राम चरण को भारतीय कला और संस्कृति के क्षेत्र में उनके वैश्विक प्रभाव के लिए अम्बेसडर फॉर इंडियन आर्ट एंड कल्चर के खिताब से नवाजा गया। 
 
शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' को इक्वैलिटी इन सिनेमा पुरस्कार दिया गया। द इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) 2024 में बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार कबीर खान और निथिलन स्वामीनाथन को संयुक्त रूप से उनकी फिल्मों क्रमश: चंदू चैंपियन और महाराजा के लिए दिया गया। 
 
एक्सीलेंस इन सिनेमा का पुरस्कार ए आर रहमान, डायवर्सिटी चैंपियन: रसिका दुग्गल, डिसरप्टर इन सिनेमा: आदर्श गौरव, ब्रेकआउट फिल्म ऑफ द ईयर: अमर सिंह चमकीला, बेस्ट सीरीज: कोहरा, बेस्ट एक्टर इन ए सीरीज: अर्जुन माथुर (मेड इन हेवन सीजन 2), बेस्ट एक्ट्रेस इन ए सीरीज: निमिषा सजायन (पोचर) को मिला। 
 
वहीं बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब पार्वती थिरुवोथू (उल्लोझुक्कू) को मिला। करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को बेस्ट पीपुल्स च्वाइस अवार्ड मिला। लघु फिल्म प्रतियोगिता: 'द वेजीमाइट सैंडविच' के लिए रॉबी फैट, लघु फिल्म प्रतियोगिता विशेष उल्लेख: संदीप राज, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक क्रिटिक्स चॉइस: डोमिनिक संगमा (रैप्चर के लिए), बेस्ट परफॉर्मर क्रिटिक्स चॉइस: विक्रांत मैसी (12वीं फेल) के लिए दिया गया।
ये भी पढ़ें
साउथ सुपरस्टार मोहनलाल की तबीयत अचानक बिगड़ी, अस्पताल में कराया गया भर्ती