गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. South Superstar Mohanlal hospitalised in Kochi after breathing issues and fever
Last Modified: रविवार, 18 अगस्त 2024 (16:33 IST)

साउथ सुपरस्टार मोहनलाल की तबीयत अचानक बिगड़ी, अस्पताल में कराया गया भर्ती

South Superstar Mohanlal hospitalised in Kochi after breathing issues and fever - South Superstar Mohanlal hospitalised in Kochi after breathing issues and fever
Mohanlal hospitalised: साउथ सुपरस्टार मोहनलाल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। मोहनलाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 64 साल के मोहनलाल को सांस लेने में तकलीफ होने के कारण कोच्चि के अमृता इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस अस्पताल में एडमिट कराया गया है। 
 
मोहनलाल को तेज बुखार और मांसपेशियों में दर्द की शिकायत भी थी। मोहनलाल की तबीयत को लेकर डॉक्टर गिरीश कुमार ने बताया कि, उन्हें वायरल रेस्पिरेटरी इंफेक्शन हुआ है। एक अन्य डॉक्टर ने बताया कि, मोहनलाल को पांच दिनों तक सार्वजनिक स्थानों पर न जाने की सलाह भी दी गई है। 
 
वहीं अस्पताल ने भी मोहनलाल की हेल्थ अपडेट को लेकर ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है। बताया गया है कि एक्टर को वायरल इंफेक्शन हुआ है। साथ ही उन्हें मायलगिया (मसल्स पैन) हुआ है। इस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
 
मोहनलाल के अस्पताल में भर्ती होने की खबर उनके फैंस को परेशान हो गए हैं। वे सोशल मीडिया पर उनके जल्द ठीक हने की कामना कर रहे हैं। मोहनलाल हाल ही में गुजरात से लौटे हैं। वह वहां अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। 
 
मोहनलाल के वर्कफ्रंट की करें तो उन्होंने हाल ही में अपनी फिल्म 'एल2 : एमपुरान' की शूटिंग खत्म की है। इसके अलावा मोहनलाल ने अपनी डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म 'बैरोज' का पोस्ट प्रोडक्शन का काम भी खत्म कर लिया है। यह फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है। 
ये भी पढ़ें
फ्रांस के मशहूर अभिनेता एलेन डेलन का निधन, 88 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस