बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. stree2 check box office colletion starring rajkummar rao shraddha kapoor
Last Updated : मंगलवार, 20 अगस्त 2024 (13:26 IST)

स्त्री 2 साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म बनने की ओर, 500 करोड़ के मैजिकल नंबर पर नजर

Stree 2 box office report: साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म बनने की ओर, 500 करोड़ के मैजिकल नंबर पर नजर - stree2 check box office colletion starring rajkummar rao shraddha kapoor
स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर लगातार रिकॉर्ड तोड़ते हुए आगे बढ़ रही है और बहुत जल्दी ही यह 2024 की सबसे बड़ी हिट फिल्म बनने जा रही है। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर अभिनीत फिल्म को दर्शकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है। 
 
14 अगस्त को शाम को कुछ शहरों में इस मूवी को रिलीज किया गया और इस दिन इस फिल्म ने 9.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 15 अगस्त को छुट्टी का फिल्म को भरपूर लाभ मिला और कलेक्शन 55.40 करोड़ रुपये तक जा पहुंचे। 
 
शुक्रवार को वर्किंग डे के बावजूद फिल्म ने 35.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। शनिवार को फिर कलेक्शन में तेजी आई और ये 45.70 करोड़ रुपये तक जा पहुंचे। 
 
रविवार को फिल्म ने पहले दिन से ज्यादा कलेक्शन किया और ये 58.20 करोड़ रुपये रहे। सोमवार को रक्षाबंधन की छुट्टी के कारण कलेक्शन 38.40 करोड़ रुपये रहे। फिल्म अब तक 242.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। 
 
महज चार दिनों में यह मूवी इस साल रिलीज हुई रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' का लाइफ टाइम कलेक्शन पार कर चुकी है। इस साल सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म 'कल्कि 2898एडी' रही जिसके हिंदी वर्जन ने करीब 290 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। स्त्री 2 दो-तीन दिन में इससे आगे निकल कर वर्ष 2024 की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली हिंदी फिल्म बन जाएगी।
 
फिल्म का 300 करोड़ क्लब में शामिल होना तय हो गया है। 400 करोड़ की भी संभावनाएं नजर आ रही हैं और कोई बड़ी बात नहीं है कि फिल्म 500 करोड़ क्लब में भी शामिल हो जाए। 
 
फिल्म को बड़े शहरों, छोटे शहरों, सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स में भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। 
ये भी पढ़ें
आपका दिमाग घुमा देगा आज का यह लेटेस्ट मजेदार चुटकुला: मंदिर में पुरुष पुजारी का महत्व