मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. katrina kaif work in superhero film directed by ali abbas zafar
Written By
Last Modified: शनिवार, 8 फ़रवरी 2020 (12:25 IST)

अली अब्बास जफर की सुपरहीरो फिल्म में दिखेगा कैटरीना कैफ का एक्शन अवतार!

अली अब्बास जफर की सुपरहीरो फिल्म में दिखेगा कैटरीना कैफ का एक्शन अवतार! - katrina kaif work in superhero film directed by ali abbas zafar
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ पिछली बार सलमान खान के साथ फिल्म 'भारत' में नजर आई थीं। फैंस को उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। कअब खबर आ रही है कि निर्देशक अली अब्बास जफर ने कैटरीना कैफ के लिए एक नई प्लानिंग की है।

 
बताया जा रहा है कि अली अब्बास जफर के पास एक खास सुपरहीरो एक्शन फिल्म है। जिसके लिए उन्होंने कैटरीना कैफ को कास्ट करने का पूरा मन बना लिया है। इस फिल्म में कैटरीना कैफ लीड रोल प्ले करेंगी। टाइगर जिंदा है के स्तर का एक्शन इस फिल्म में दिखाया जाएगा।

इस फिल्म के निर्माण और डायरेक्शन की जिम्मेदारी अली अब्बास खुद लेंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म में अब तक के सबसे शानदार स्टंट होंगे जिन्हें किसी भी महिला कलाकार द्वारा करते हुए पहले नहीं दिखाया गया है।
 
सूत्रों के मुताबिक अली अभी फिल्म की स्क्रिप्ट फाइनल कर रहे हैं और इसे पूरा करने के बाद वह ग्राउंड वर्क पर काम पूरा करेंगे। हालांकि अभी तक इस पर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
 
ये भी पढ़ें
शिकारा : फिल्म समीक्षा