शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Katrina Kaif is doing a dance number in Sanjay Leela Bhansalis Alia Bhatt starrer Gangubai Kathiawadi
Written By
Last Modified: मंगलवार, 3 मार्च 2020 (10:59 IST)

कैटरीना कैफ नजर आएंगी संजय लीला भंसाली की फिल्म में

कैटरीना कैफ नजर आएंगी संजय लीला भंसाली की फिल्म में - Katrina Kaif is doing a dance number in Sanjay Leela Bhansalis Alia Bhatt starrer Gangubai Kathiawadi
कैटरीना कैफ को जैसे ही संजय लीला भंसाली के जुहू स्थित ऑफिस के बाहर देखा गया वैसे ही बॉलीवुड में चर्चाएं शुरू हो गईं कि क्या कैटरीना और भंसाली साथ में फिल्म करने जा रहे हैं। 
 
बॉलीवुड खबरची खबर सूंघने के लिए दौड़ पड़े और उन्होंने सारा मामला पेश कर दिया। भंसाली की फिल्म कैटरीना कर रही हैं ये उन्होंने कन्फर्म किया, लेकिन साथ ही यह भी जोड़ दिया कि वे भंसाली की पीरियड ड्रामा 'गंगूबाई काठियावाडी' में एक डांस नंबर करती नजर आएंगी। 


 
इस फिल्म में आलिया भट्ट लीड रोल में हैं। भंसाली ने फिल्म का ग्लैमर बढ़ाने के लिए बॉलीवुड की लीड एक्ट्रेस पर गाना फिल्माने का निश्चय किया और इसके लिए कैटरीना उन्हें परफेक्ट लगीं। 
 
कैटरीना इसलिए राजी हो गईं क्योंकि पहली बार भंसाली के साथ काम करने का मौका मिल रहा है। भंसाली अपने गानों के फिल्मांकन पर कितना अधिक ध्यान देते हैं यह बात किसी से छिपी नहीं है। इस गाने की शूटिंग अगले 15 दिनों में हो जाएगी। 
ये भी पढ़ें
श्रद्धा कपूर के 7 सीक्रेट्स