कैटरीना कैफ नजर आएंगी संजय लीला भंसाली की फिल्म में
कैटरीना कैफ को जैसे ही संजय लीला भंसाली के जुहू स्थित ऑफिस के बाहर देखा गया वैसे ही बॉलीवुड में चर्चाएं शुरू हो गईं कि क्या कैटरीना और भंसाली साथ में फिल्म करने जा रहे हैं।
बॉलीवुड खबरची खबर सूंघने के लिए दौड़ पड़े और उन्होंने सारा मामला पेश कर दिया। भंसाली की फिल्म कैटरीना कर रही हैं ये उन्होंने कन्फर्म किया, लेकिन साथ ही यह भी जोड़ दिया कि वे भंसाली की पीरियड ड्रामा 'गंगूबाई काठियावाडी' में एक डांस नंबर करती नजर आएंगी।
इस फिल्म में आलिया भट्ट लीड रोल में हैं। भंसाली ने फिल्म का ग्लैमर बढ़ाने के लिए बॉलीवुड की लीड एक्ट्रेस पर गाना फिल्माने का निश्चय किया और इसके लिए कैटरीना उन्हें परफेक्ट लगीं।
कैटरीना इसलिए राजी हो गईं क्योंकि पहली बार भंसाली के साथ काम करने का मौका मिल रहा है। भंसाली अपने गानों के फिल्मांकन पर कितना अधिक ध्यान देते हैं यह बात किसी से छिपी नहीं है। इस गाने की शूटिंग अगले 15 दिनों में हो जाएगी।