क्या कैटरीना कैफ के अफेयर की खबरों से सलमान खान हैं परेशान?
पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा चल रही है कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल नजदीक आ गए हैं। दोनों साथ-साथ देखे गए। हालांकि इस बारे में न कैटरीना ने कुछ कहा और न ही विक्की कौशल कुछ बोले।
खबर है कि इन खबरों से सलमान खान परेशान हैं और विक्की कौशल से नाराज भी चल रहे हैं। सलमान को इस तरह की खबरें रास नहीं आ रही है। यदि ये खबर सच है तो भी और झूठ है तो भी।
वैसे भी सलमान एक बार किसी से नाराज हो जाते हैं तो फिर उनकी नाराजगी बरसों बरस बनी रहती है। विवेक ओबेरॉय, जॉन अब्राहम, शाहिद कपूर, अर्जुन कपूर जैसे नामों की लिस्ट लंबी है जिनसे सलमान खफा हैं और माफ करने का उनका बिलकुल मूड नहीं है।
रणबीर कपूर से भी वे इसलिए नाराज हुए थे कि उन्होंने पहले तो कैटरीना को अपने करीब किया और बाद में ब्रेकअप ले लिया। अब कैटरीना-विक्की की खबरों से परेशान हैं।