मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan Should Have A Kid, Fans After Watching His Viral Video With A Baby
Written By
Last Updated : मंगलवार, 25 फ़रवरी 2020 (17:25 IST)

यह वीडियो देख फैन ने कहा सलमान खान बन सकते हैं बेस्ट फादर

यह वीडियो देख फैन ने कहा सलमान खान बन सकते हैं बेस्ट फादर | Salman Khan Should Have A Kid, Fans After Watching His Viral Video With A Baby
सलमान खान को बच्चे बेहद पसंद हैं और अक्सर उन्हें बच्चों को दुलारते हुए देखा जा सकता है। बच्चों के साथ वे बच्चे बन जाते हैं। अपनी बिल्डिंग के बच्चों के साथ भी जब मौका लगता है वे खेलते हैं। 
 
सलमान फिल्म 'राधे' की शूटिंग मुंबई में कर रहे हैं। कल उनके आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा जब एक छोटी और प्यारी-सी फैन, याशिका, उनसे मिलने पहुंची। 


 
सलमान उस प्यारी सी बच्ची की मासूमियत और मुस्कान देख अपने आपको रोक नहीं पाए। उन्होंने फौरन उसे बांहों में ले लिया। ढेर सारा प्यार दिया। पिंक टॉप और डेनिम जींस पहनी वह लड़की भी सुपरस्टार का साथ पाकर बहुत खुश थी। 
 
 
यह वीडियो जब सामने आया तो सलमान के फैंस को बेहद पसंद आया। सभी का कहना है कि सलमान एक अच्‍छे पिता साबित हो सकते हैं क्योंकि वे बच्चों को बेहद प्यार करते हैं। 


 
कुछ महीने पहले एक इंटरव्यू में सलमान से पूछा गया था कि क्या वे किसी बच्चे को गोद लेंगे अथवा सरोगेसी की मदद से पिता बनना चाहेंगे। इस पर सलमान ने कहा कि अभी नहीं। जब होना होगा हो जाएगा। 
ये भी पढ़ें
स्टाइलिश चश्मों पर फिदा हुए अमिताभ बच्चन, बोले- इनके पीछे मेरी उम्र छिप जाती है