मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Not Salman Khan nor Hrithik Roshan, this actor to star in Tamil blockbuster Kaithi remake
Written By
Last Updated : सोमवार, 24 फ़रवरी 2020 (18:12 IST)

Kaithi Remake: सलमान खान या रितिक रोशन नहीं, बल्कि ये एक्टर निभाएगा लीड रोल!

Kaithi Remake: सलमान खान या रितिक रोशन नहीं, बल्कि ये एक्टर निभाएगा लीड रोल! - Not Salman Khan nor Hrithik Roshan, this actor to star in Tamil blockbuster Kaithi remake
हाल ही में रिलायंस एंटरटेनमेंट ने तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कैथी’ का हिंदी रीमेक बनाने की घोषणा की। फिल्म के लीड रोल के लिए काफी समय से रितिक रोशन और सलमान खान के नाम पर चर्चा चल रही थी, लेकिन अब ताजा रिपोर्ट की मानें तो निर्माता-निर्देशक अजय देवगन के नाम पर मोहर लगा चुके हैं और एक्टर ने भी फिल्म के लिए हामी भर दी है।



सूत्र के हवाले से रिपोर्ट में लिखा गया है कि कैथी में अजय देवगन को कास्ट करने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने तमिल फिल्म देखी है और इसके रीमेक के लिए अपनी ओर से इच्छा भी जताई है। उनके साथ बातचीत लगभग पूरी हो चुकी है और आधिकारिक रूप से ऐलान से पहले कुछ जरुरी दस्तावेजों पर काम होना बाकी है।

सूत्र का कहना है कि अजय के टाइमलाइन्स को ध्यान में रखते हुए ही मेकर्स फिल्म का शेड्यूल तय करेंगे।
 

बता दें, अजय देवगन फिलहाल कई फिल्मों को लेकर व्यस्त हैं। इन दिनों वे अमित शर्मा की फिल्म ‘मैदान’ की शूटिंग कर रहे हैं। अजय देवगन तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में राजामौली की फिल्म ‘RRR’ के जरिये डेब्यू करने की तैयारी भी कर रहे हैं। इसके अलावा, एक्टर के पास ‘चाणक्या’ और ‘भुज:द प्राइड ऑफ इंडिया’ भी है।
ये भी पढ़ें
मुझे गाजियाबाद उतरना है : Superhit Joke