सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan will play a Sikh policeman with Aayush Sharma as a gangster in his next untitled movie
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2020 (18:45 IST)

सिख पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखाई देंगे सलमान खान

सिख पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखाई देंगे सलमान खान | Salman Khan will play a Sikh policeman with Aayush Sharma as a gangster in his next untitled movie
सलमान खान इस समय फिल्म 'राधे' फिल्म की शूटिंग लगभग खत्म कर चुके हैं। इसके बाद पोस्ट प्रोडक्शन और पब्लिसिटी पर काम शुरू होगा। यह फिल्म मई में रिलीज होगी। 
 
इसके बाद सलमान अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे और यह 'कभी ईद कभी दिवाली' या 'किक 2' नहीं होगी। सलमान ने इनके पहले अन्य फिल्म में काम करने का फैसला किया है। 
 
इस फिल्म में भी वे पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे। राधे और पिछली रिलीज दबंग 3 में भी वे पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आए थे। 
 
सूत्रों के अनुसार सलमान इसमें सिख पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखाई देंगे। इस फिल्म में आयुष शर्मा गैंगस्टर के रोल में होंगे यह फिल्म उत्तर भारत में सेट होगी। 
 
मई में शूटिंग शुरू हो जाएगी और सितंबर तक फिल्म की शूटिंग खत्म हो जाएगी। फिल्म का निर्देशन अभिराज मीनावाला करेंगे जो कि आयुष को लेकर 'लवयात्री' बना चुके हैं। इस फिल्म का निर्माण सलमान की कंपनी करेगी।
 
आयुष और सलमान की टक्कर के कई सीन इसमें नजर आएंगे। सलमान को टक्कर देने के लिए आयुष को भी वजन बढ़ाना पड़ेगा। फिलहाल फिल्म का नाम तय नहीं हुआ है। 
ये भी पढ़ें
Box Office पर कैसा रहा आयुष्मान खुराना की फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान का पहला दिन?