Box Office पर कैसा रहा आयुष्मान खुराना की फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान का पहला दिन?
Written By
Last Updated : शनिवार, 22 फ़रवरी 2020 (12:03 IST)
Box Office पर कैसा रहा आयुष्मान खुराना की फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान का पहला दिन?
आयुष्मान खुराना अब ऐसे सितारे हैं जिनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत लेती हैं। शुभ मंगल सावधान का भी नाम है क्योंकि यह फिल्म हिट रही थी।
शुभ मंगल ज्यादा सावधान की ओपनिंग सुबह के शो में भले ही ठीक रही हो, लेकिन दिन ढलते-ढलते फिल्म को दर्शक अच्छी संख्या में मिले। फिल्म भले ही कुछ लोगों को पसंद ना आई हो (थीम के कारण), लेकिन हंसने का पर्याप्त मसाला इस फिल्म में है। सिर्फ मनोरंजन की दृष्टि से देखा जाए तो यह एंटरटेन करती है।
फिल्म को सिंगल स्क्रीन की तुलना में मल्टीप्लेक्स में अच्छे दर्शक मिले हैं। वैसे भी आयुष्मान की फिल्में मल्टीप्लेक्स में अच्छा प्रदर्शन करती हैं।
पहले दिन का कलेक्शन का सवाल है तो यह 9.55 करोड़ रुपये रहा। फिल्म शनिवार और रविवार को बेहतरीन प्रदर्शन कर सकती है।