सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Katrina Kaif and Salman Khan Set the Screen Ablaze In New 'Tiger 3' Promo Release.
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 3 नवंबर 2023 (15:37 IST)

सलमान खान और कैटरीना कैफ ने 'टाइगर 3' के नए प्रोमो में स्क्रीन पर मचाया धमाल

सलमान खान और कैटरीना कैफ ने 'टाइगर 3' के नए प्रोमो में स्क्रीन पर मचाया धमाल | Katrina Kaif and Salman Khan Set the Screen Ablaze In New 'Tiger 3' Promo Release.
Tiger 3 Promo: फिल्म 'टाइगर 3' की रिलीज से नौ दिन पहले कैटरीना कैफ और सलमान खान के प्रशंसकों को एक विशेष सौगात मिली है। मेकर्स ने फिल्म का एक और आकर्षक प्रोमो जारी किया है। इस उत्सुकता से प्रतीक्षित फिल्म ने पहले ही जबरदस्त चर्चा पैदा कर दी है और प्रोमो ने उत्साह को और बढ़ा दिया है।
 
कैटरीना कैफ और सलमान खान के बीच शानदार केमिस्ट्री प्रमुख है। साथ ही उनके एक्शन से भरपूर दृश्य प्रशंसकों को आश्चर्यचकित कर रहे हैं। निर्माताओं ने ट्रेलर को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया, जिसका कैप्शन है, 'वन मैन आर्मी! टाइगर इज बैक। टाइगर 3 इन थिएटर्स ऑन संडे, 12 नवंबर। रिलीजिंग इन हिंदी, तमिल एंड तेलुगु।'
 
'टाइगर 3' का दूसरा प्रोमो फिल्म के कहानी को और गहराई से उजागर करता है, जिसमें हाई-ऑक्टेन एक्शन, दिलचस्प सस्पेंस और बेहतरीन लोकेशन्स की आकर्षक झलक मिलती है। यह एड्रेनालाईन रश का वादा करते हुए फिल्म की भव्यता पर जोर देता है। 
 
मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी 'टाइगर 3' में इमरान हाशमी खतरनाक विलेन की भूमिका निभा रहे हैं। 12 नवंबर को दिवाली आने के साथ, प्रशंसक बड़े पर्दे पर कैटरीना कैफ और सलमान खान के प्रभाव का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
मेनका गांधी के आरोपों पर एल्विश यादव का पलटवार, बोले- मैडम माफी भी तैयार रखें...