गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. case registered against elvish yadav for snake smuggling rave party allegations
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : शुक्रवार, 3 नवंबर 2023 (16:00 IST)

जहरीले सांपों की तस्करी और रेव पार्टी के आरोपों पर एल्विश यादव ने दी सफाई, शेयर किया वीडियो

जहरीले सांपों की तस्करी और रेव पार्टी के आरोपों पर एल्विश यादव ने दी सफाई, शेयर किया वीडियो | case registered against elvish yadav for snake smuggling rave party allegations
Elvish Yadav Video: फेमस यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' विनर एल्विश यादव मुश्किलों में घिर गए हैं। एल्विश पर जहरीले सांपों की तस्करी करने और गैर कानूनी रूप से रेव पार्टी आयोजित करने का आरोप लगा है। इस मामले में एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा सेक्टर 49 में मुकदमा दर्ज हुआ है।
 
मेनका गांधी द्वारा संचालित पीएफए ऑर्गेनाइजेशन में एनिमल ऑफिसर गौरव गुप्ता ने सेक्टर-49 थाने में दी शिकायत में बताया कि उन्हें सूचना मिली कि एल्विश यादव स्नेक वेनम व जिंदा सांपों के साथ नोएडा सहित समूचे एनसीआर के फार्म हाउस में अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ वीडियो शूट कराता है और गैर कानूनी रूप से रेव पार्टियों को अंजाम देता है। 
इसके बाद नोएडा पुलिस ने सेक्टर 49 में रेड डालकर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यहां से 5 कोबरा सांप बरामद किए है। जब पुलिस ने गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की तो इसमें एल्विश यादव का नाम भी सामने आया। जिसके बाद पुलिस ने एल्विश के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर ली है।
 
वहीं अब अपने ऊपर लगे इस संगीन आरोपों पर एल्विश यादव ने एक वीडियो जारी करके सफाई दी है। एल्विश यादव ने कहा, मैं हूं आपका एल्विश यादव। मैं सुबह उठा और देखा कि कैसे-कैसे न्यूज फैल रही है मेरे खिलाफ। पूरी मीडिया में ये चीज हो रही है कि एल्विश यादव नशे के साथ पकड़े गए। ये सारी चीजे जो मेरे खिलाफ फैल रही है और सारे आरोप जो मेरे उपर लगे है वह एक पर्सेंट भी सच नहीं हैं। 
 
उन्होंने कहा, मैं यूपी पुलिस के साथ पूरा सहयोग करने को तैयार हूं। मैं रिक्वेस्ट करूंगा यूपी पुलिस से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कि मेरी 1 पर्सेंट भी इस चीज में इन्वालमेंट मिल जाती है तो मैं सारी जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं। मीडिया से रिक्वेस्ट है कि जब तक ठोस सबूत नहीं मिल जाते की एल्विश यादव अरेस्ट हुए तब तक मेरा नाम खराब ना करें। 
 
वीडियो में एल्विश ने कहा कि ये जितने भी आरोप लगे हैं इनसे मेरा दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं है। अगर ये साबित होते हैं तो इनकी जिम्मेदारी लेने को मैं तैयार हूं। 
 
खबरों के अनुसार नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि तीन राज्यों में बिग बॉस ओटीटी 2 विनर की तलाश की जा रही है। वहीं मेनका गांधी ने भी एल्विश की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। 
Edited By : Ankit Piplodiya