गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Streax Professional Crowns Indias Hair Style Icon 2023 and Unveils its vibrant collection Spectrum
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 3 नवंबर 2023 (12:35 IST)

स्ट्रीक्स प्रोफेशनल ने भारत के 'हेयरस्टाइल आइकन 2023' के विजेताओं को पहनाया ताज

स्ट्रीक्स प्रोफेशनल ने भारत के 'हेयरस्टाइल आइकन 2023' के विजेताओं को पहनाया ताज | Streax Professional Crowns Indias Hair Style Icon 2023 and Unveils its vibrant collection Spectrum
Hairstyle Icon 2023 Winner: स्ट्रीक्स प्रोफेशनल, सैलून प्रोफेशनल्स और हेयरड्रेसर्स के लिए बालों की देखभाल, रंग, बनावट और स्टाइल के लिए खासतौर पर बनाई गई प्रोफेशनल प्रोडक्ट्स की रेंज, ने 'स्ट्रीक्स प्रोफेशनल टाइम्स इंडिया हेयर स्टाइल आइकन 2023' प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा कर दी है। 
 
यह हेयर कट, कलर और स्टाइल के क्षेत्र में प्रोफेशनल्स को एक खास पहचान दिलाने के लिए डिजाइन की गई प्रतियोगिता है। इस प्रतियोगिता को प्रोफेशनल्स को हेयर ड्रेसिंग इंडस्‍ट्री में सर्वश्रेष्‍ठ टैलेंट की तलाश करने के लिए तैयार किया गया है। इसे उद्योग के विशेषज्ञों एवं जोआकिम रूस, योली टेन कोप्‍पेल, विपुल चुडास्‍मा और सैवियो जॉन परेरा जैसे इंटरनेशनल सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट तथा स्ट्रीक्स प्रफेशनल्स के तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा जज किया गया। 
 
इस भव्य समारोह में, स्ट्रीक्स प्रोफेशनल ने नए हेयरस्टाइल कलेक्शन 'स्पेक्ट्रम' को लॉन्च किया। अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने अपनी शानदार शख्सियत, बेदाग और बेहतरीन स्टाइल से शोस्टॉपर के रूप में इस शो में चार-चांद लगाए। रकुल के नए ट्रेंड सेट करने वाले हेयरस्टाइल और कलर को स्ट्रीक्स प्रोफेशनल के आर्टिस्टिक एंबेसेडर विपुल चुडास्‍मा ने तैयार किया। 
 
रकुल प्रीत सिंह ने अनुभवी डिजाइनर सामंत चौहान के स्टाइलिश और प्रेरक कार्य को अपने हुनर से पूरी तरह संपूर्ण बनाया। इस तरह वाकई एक शानदार लुक उभरकर सामने आया। स्ट्रीक्स प्रोफेशनल्स के नए कलेक्शन स्पेक्ट्रम में तरह-तरह के शानदार रंगों को उभारा गया है, जो पारंपरिक रंगों की सीमा से परे जाते हैं। 
 
जिस तरह जिंदगी में हमें तरह-तरह के अनुभवों का सामना करना पड़ता है और अलग-अलग तत्वों से हम ऊर्जा लेते हैं, उसी तरह इस कलेक्शन का हरेक रंग अपने आप में अनोखा है और हर इंसान को एक नई शख्सियत देता है और उसका पर्सनल स्टाइल बनाता है। 
 
स्पेक्ट्रम कलेक्शन अपनी पर्सनैलिटी की दोबारा से खोज करने का एक उत्सव है। स्ट्रीक्स प्रोफेशनल लोगों को अपने अनूठे व्यक्तित्व की फिर से खोज करने और समाज में अपनी अलग जगह बनाने में सक्षम बनाता है, जिससे उनका पर्सनल स्टाइल निखर कर सामने आता है। यह एक ऐसा बदलाव होगा, जिसका उन पर काफी गहरा असर पड़ेगा और जो उनकी आत्मा को स्पर्श करेगा।
 
रोशेल छाबड़ा ने बताया, हम अपना नया हेयर कलेक्शन स्पेक्ट्रम लॉन्च कर काफी उत्साहित हैं। यह लोगों के मूड को नई उमंगों से भरने वाले शानदार रंगों और, जैसे पीले, हरे, नारंगी बैंगनी जैसे रंगों का सेलेक्‍शन है। जिंदादिली की गवाही देते हुए यह अलग-अलग खूबसूरत रंग शेड्स चुनने से कहीं ज्यादा बढ़कर है; यह किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व, आत्मविश्वास और स्टाइल की झलक पेश करते हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
कॉफी विद करण 8 : सनी देओल ने 'लाहौर 1947' के लिए आमिर खान के साथ हाथ मिलाने की बताई वजह