गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 16 winner mc stan playback singing debut with film farrey
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 2 नवंबर 2023 (17:39 IST)

अलिजेह अग्निहोत्री की डेब्यू फिल्म 'फर्रे' से एमसी स्टेन ने की अपने प्लेबैक सिंगिंग की शुरुआत

अलिजेह अग्निहोत्री की डेब्यू फिल्म 'फर्रे' से एमसी स्टेन ने की अपने प्लेबैक सिंगिंग की शुरुआत | bigg boss 16 winner mc stan playback singing debut with film farrey
MC Stan Playback Singing Debut: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की भांजी अलिजेह अग्निहोत्री फिल्म 'फर्रे' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसकी लोग सराहना कर रहे हैं। वहीं इस फिल्म से 'बिग बॉस 16' विनर गायर-रैपर एमसी स्टेन अपने पार्श्व गायन की शुरुआत करने जा रहे हैं।
 
एमसी स्टेन ने फिल्म 'फर्रे' का टाइटल ट्रैक गाया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर साझा किया कि कैसे वह फर्रे के टाइटल ट्रैक के साथ बॉलीवुड में प्रवेश कर रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने अलिज़ेह को उनके अद्भुत प्रदर्शन के लिए भी सराहा। 
 
 
एमसी स्टेन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा कर लिखा, 'खतरनाक काम अलिज़ेह, सलमान खान फिल्म के साथ मेरा प्लेबैक डेब्यू देखें। फर्रे टाइटल ट्रैक के साथ बॉलीवुड में एंट्री!'
 
कई लोगों ने सौमेंद्र पाधी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अलीजेह को उसके सहज, स्वाभाविक और आत्मविश्वास से भरे किरदार के लिए सराहा है। अलीज़ेह के अलावा, फर्रे में ज़ेन शॉ, प्रसन्ना बिष्ट और साहिल मेहता भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
 
खैर, फर्रे का कॉन्सेप्ट थोड़ा गंभीर है, और जबकि इस शैली में कई लोग रुचि ले रहे हैं, जिस तरह से कलाकारों ने प्रदर्शन किया है वह केवल फिल्म की कहानी को बखूबी से बयान करता है। फिल्म में अलीज़ेह, ज़ेन शॉ, साहिल मेहता, प्रसन्ना बिष्ट, रोनित बोस रॉय और जूही बब्बर सोनी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इस हाई-स्कूल थ्रिलर ड्रामा अतुल अग्निहोत्री, अलवीरा अग्निहोत्री, निखिल नमित और सुनील खेतरपाल ने प्रोड्यूस किया है। फर्रे 24 नवंबर 2023 को रिलीज़ होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
कैटरीना कैफ को क्यों पसंद है टाइगर 3 का किरदार ज़ोया