सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. salman khan niece alizeh agnihotri film farrey official trailer out
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 2 नवंबर 2023 (16:53 IST)

सलमान खान की भांजी अलीजेह की फिल्म 'फर्रे' का ट्रेलर रिलीज

Film Farrey Trailer
Film Farrey Trailer: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री की डेब्यू फिल्म 'फर्रे' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सलमान अपने भाई सोहेल खान और बहन अर्पिता शर्मा के साथ मौजूद थे। यह फिल्म स्कूल में परीक्षा के दौरान होने वाले नकल के बदलते तरीकों पर आधारित है।
 
फर्रे का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक सौमेंद्र पाधी ने किया है। फिल्म फर्रे में अलीज़ेह, ज़ेन शॉ, साहिल मेहता, प्रसन्ना बिष्ट, रोनित बोस रॉय और जूही बब्बर सोनी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। 
 
फिल्म 'फर्रे' की कहानी अलीजेह यानी नियति के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पढाई में काफी अच्छी है और आईआईटी से पढ़ाई करके खूब सारे पैसे कमाना चाहती है। उसे शहर के सबसे महंगे स्कूल में पढ़ाई करनी है और मां-बाप उसे पढ़ाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। 
 
वहीं कॉलेज में कुछ बच्चों का ऐसा ग्रुप भी है जो पढ़ाई-लिखाई नहीं बल्कि केवल मौज-मस्ती के लिए कॉलेज में है। फिर कहानी में मोड़ आता है और नियति दूसरे स्टूडेंट्स को पास कराने के लिए उन्हें फर्रे पास करने का काम करने लगती हैं। इसके बदले उन्हें ढेर सारे पैसे मिलते हैं। इस वजह से वह मुसीबत में पड़ जाती हैं। 
 
हाई-स्कूल थ्रिलर ड्रामा अतुल अग्निहोत्री, अलवीरा अग्निहोत्री, निखिल नमित और सुनील खेतरपाल ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। फर्रे 24 नवंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
क्या आप जानते हैं अनु मलिक का असली नाम, पिता भी थे फेमस संगीतकार