गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. hrithik roshan starrer film fighter shooting completed
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 2 नवंबर 2023 (16:33 IST)

रितिक रोशन की एरियल एक्शन फिल्म 'फाइटर' की शूटिंग हुई खत्म

रितिक रोशन की एरियल एक्शन फिल्म 'फाइटर' की शूटिंग हुई खत्म | hrithik roshan starrer film fighter shooting completed
Film Fighter : भारत के पहले हवाई एक्शन फिल्म 'फाइटर' के निर्माताओं ने इंडिपेंडेंस डे के दिन एक थ्रिलिंग फर्स्ट मोशन पोस्टर के बाद 'स्पिरिट ऑफ फाइटर' लॉन्च किया था। इस सब सामने आते ही फैन्स की एक्साइटमेंट हाई हो गई। और अब फिल्म से जुड़ी एक एक्टाइटिंग अपडेट में पता चला है कि रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर इस फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है।
 
इस फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद हैं। हाल में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान आकर्षित करते हुए रितिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर अभिनीत फिल्म फाइटर का सबसे प्रतीक्षित अपडेट दिया और बताया कि फिल्म आखिरकार पूरी हो गई है। 
 
सेट से एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'और फाइटर की शूटिंग हुई रैप!' सिद्धार्थ आनंद के इस अपडेट को शेयर करने के बाद रितिक रोशन ने भी अपने सोशल मीडिया पर ये अपडेट अपने फैन्स को दी।
 
बता दें, ये साल की बहुप्रतीक्षित एक्शन एंटरटेनर में से एक है और अब जब फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है, तो दर्शकों में फिल्म की रिलीज का इंतजार तेज हो गया है। इस फिल्म में सुपरस्टार रितिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर पहली बार स्क्रीन स्पेस साझा कर रहे हैं।
 
सिद्धार्थ आनंद वॉर और पठान की शानदार सफलता के बाद इस फिल्म के साथ एक्शन का स्तर बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह फिल्म वास्तव में टैलेंट, टेक्नोलॉजी और स्टोरीटेलिंग के बेहतरीन मेल का प्रतीक है।
 
मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के सहयोग से वायाकॉम18 स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत, 'फाइटर' सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित हैं और इसमें रितिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर लीड रोल्स में हैं। यह फिल्म 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
सलमान खान की भांजी अलीजेह की फिल्म 'फर्रे' का ट्रेलर रिलीज