शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मुलाकात
  4. Mimi Chakraborty shares experience of working with Paresh Rawal with Webdunia
Last Modified: शुक्रवार, 3 नवंबर 2023 (14:49 IST)

मिमी चक्रवर्ती ने शेयर किया परेश रावल संग काम करने का अनुभव, वेबदुनिया से कही यह बात

मिमी चक्रवर्ती ने शेयर किया परेश रावल संग काम करने का अनुभव, वेबदुनिया से कही यह बात | Mimi Chakraborty shares experience of working with Paresh Rawal with Webdunia
Mimi Chakraborty Interview: मुझे मेरे रोल के लिए कोई खास ब्रीफिंग कहूं तो सिर्फ इतना कह सकते हैं कि मुझे भाषा पर ध्यान देने के लिए कहा, आपको एक बात बताती हूं कि इस गाने की शास्त्री विरुद्ध शास्त्री का जो असली वर्जन है, वह बांग्ला में पोस्तो के रूप से रिलीज किया गया था। उस पर उनको भी काफी पसंद किया गया और मुझे बताया गया कि वही रोल अब मैं हिंदी में करने वाली हूं।
 
निर्देशक के सामने मुझे सिर्फ इतना कहा कि अपनी भाषा पर थोड़ी पकड़ बना लो क्योंकि यह रोल अब तुम्हें हिंदी में निभाना है मैं तो तैयार ही थी। ऐसे में मुझे मालूम पड़ता है कि इतने बड़े-बड़े कलाकार है। जो मेरे साथ स्क्रीन पर दिखाई देने वाले हैं तो जाहिर है मैं बहुत खुश हूं और इस रोल को बिल्कुल करने के लिए तैयार हो गई।
 
ये कहना है मिमी चक्रवर्ती का जो तृणमूल कांग्रेस की सांसद हैं। फिल्म के साथ-साथ राजनीति दोनों ही जगहों पर अपनी भूमिका निभाने वाली मिमी चक्रवर्ती इस बात से बहुत खुश थी कि परेश रावल जैसे जाने माने कलाकार उनके साथ काम करने वाले हैं। 
 
परेश के बारे में पूछने पर मिमी ने कहा, मैं जैसे ही परेश रावल जी का नाम आया मैं बहुत खुश हो गई थी मुझे लगा कि मैं कितने अच्छे कलाकार के साथ काम करने वाली हूं। आपको एक मिसाल के तौर पर बात बताती हूं हम जिस जगह पर शूट कर रहे थे, वह बहुत ही छोटा सा अपार्टमेंट था। मतलब कैमरा और सब चीज लगाने के बाद बहुत कम जगह थी जहां पर कोई बैठ कर आराम से बात नहीं कर सकता था। 
 
क्लस्ट्रोफोबिक जैसी फीलिंग आती थी। वहां पर पर जब उनके साथ काम हो गया, उनका सीन हो गया और बाकी लोगों के रिएक्शन सीन लेने थे तब भी वहीं बैठे थे और उनके काम में उनकी मदद कर रहे थे। बहुत आसान था उन्हें कहना कि देखो मैं यहां नहीं बैठ सकता, लेकिन वह बैठे रहे। हमारी आपस में बातें होती थी हल्की फुल्की बातें होती थी ऐसा लगता ही नहीं था कि मैं किसी नए वातावरण में काम कर रही हूं। मेरा अपना ही घर है।
 
सांसद वाली इमेज और अभिनेता वाली इमेज आप दोनों में कैसे मैनेज करती हैं?
हमेशा यही क्यों सोचा, सांसद बहुत संजीदा होती है वह खादी के कपड़े पहनते हैं और बहुत ही सध कर बात करते हैं। आपको यह जानकर ताज्जुब होगा कि मुझे तो पहले ही दिन कहां गया था कि संसद पहुंचती हूं जींस और टी-शर्ट पहनना होगा। मैं जैसी हूं वैसे ही नजर आना चाहती हूं चाहे वह संसद में ही क्यों ना हो। 
 
सांसद भी उतना सीरियसली लेने की जरूरत नहीं है। हर बात में संजीदगी लाने की जरूरत नहीं है। मैं बहुत खुशमिजाज लड़की हूं। मुझे मस्ती करना करना पसंद है। वैसे ही पहचानी जाना चाहती हूं। अब आसपास देखती हूं कि कई सारे लोग अपने आप में तब्दीलियां ला रहे हैं तो मुझे इस बात की बड़ी खुशी है कि ये कदम है कि यह जो तब्दीली लाने का पहला कदम है, मैंने  उठाया था। 
 
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए मिमी चक्रवर्ती ने वेबदुनिया को बताया कि मैं क्या पहन रही हूं। उससे ज्यादा महत्व यह रखता है कि मैं कितनी ईमानदारी से अपना काम कर रही हूं और लोगों के जीवन को बेहतर बनाने की कोशिश में लगे हुई हूं। 
 
राजनीति से लेना देना कभी नहीं रहा था मेरे परिवार का। मैं आज जो भी हूं जहां भी हूं, वह मेरे फिल्मों में काम की वजह से हूं। फिल्मों ने मुझे वह मौका दिया कि लोग मुझे प्यार कर सके और उन्हीं लोगों के प्यार के बदौलत मुझे मौका मिला कि मैं राजनीति में आ सकूं। जो भी मेरे जिंदगी में अभी चल रहा है उसके लिए सबसे बड़ा धन्यवाद मैं सिर्फ अपने फैन्स कहना चाहती हूं। 
 
क्या आपकी यह फिल्म ममता दीदी ने देखी है?
बिल्कुल यह फिल्म जब बंगाली में रिलीज की गई थी तब ममता जी ने बिल्कुल देखी थी। उन्हें पसंद भी आई थी। एक बार हम लोगों की एक मीटिंग होने वाली थी और मुझे बुलाया गया था। तब मैंने उनको कहा कि मैं अभी एक फिल्म के शूट में व्यस्त हूं, मुंबई में हूं। तब उन्होंने कहा, अच्छा कोई हिंदी फिल्म कर रही हो। वह हमेशा हमें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती हैं। उन्हें अच्छा लगता है कि हम दूसरी भाषाओं की फिल्मों में भी काम कर रहे हैं। वह जानती है कि इस फिल्म के हिंदी वर्जन में काम कर रही हूं।
ये भी पढ़ें
दीपावली का यह लाजवाब चुटकुला आपका दिन बना देगा : शादी के बाद की दिवाली