बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Snake Venom Case elvish yadav hit back at maneka gandhi
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 3 नवंबर 2023 (16:23 IST)

मेनका गांधी के आरोपों पर एल्विश यादव का पलटवार, बोले- मैडम माफी भी तैयार रखें...

मेनका गांधी के आरोपों पर एल्विश यादव का पलटवार, बोले- मैडम माफी भी तैयार रखें... | Snake Venom Case elvish yadav hit back at maneka gandhi
Elvish Yadav reply to Maneka Gandhi:  फेमस यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' विनर एल्विश यादव पर जहरीले सांपों की तस्करी और गैर कानूनी रूप से रेव पार्टी आयोजित करने के आरोप लगे हैं। इस मामले में एल्विश यादव समेत 6 लोगों के खिलाफ नोएडा सेक्टर 49 में मुकदमा दर्ज हुआ है।
 
मेनका गांधी द्वारा संचालित पीएफए ऑर्गेनाइजेशन में एनिमल ऑफिसर गौरव गुप्ता ने सेक्टर-49 थाने में दी शिकायत में बताया कि उन्हें सूचना मिली कि एल्विश यादव स्नेक वेनम व जिंदा सांपों के साथ नोएडा सहित समूचे एनसीआर के फार्म हाउस में अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ वीडियो शूट कराता है और गैर कानूनी रूप से रेव पार्टियों को अंजाम देता है। 
 
इसके बाद नोएडा पुलिस ने सेक्टर 49 में रेड डालकर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। एल्विश यादव की तलाश पुलिस कर रही हैं। एल्विश यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके इस मामले में अपनी सफाई पेश की है। एल्विश का कहना है कि इस मामले में अगर एक पर्सेंट भी उनकी इन्वालमेंट मिल जाती है तो वे सारी जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं।
 
वहीं भाजपा की सांसद और पशु अधिकार कार्यकर्ता मेनका गांधी लगातार एल्विश यादव को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए उनपर कई गंभीर आरोप लगा रही हैं। मेनका गांधी का कहना है कि इस मामले में एल्विश यादव ही किंगपन है और उसे बख्शना नहीं चाहिए। 
 
मेनका गांधी के आरोपों पर एल्विश यादव ने भी पलटवार किया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए मेनका को जवाब दिया है। एल्विश ने पोस्ट किया, 'इस्कॉन पर इल्जाम लगा दो, मुझ पर लगा दो। ऐसे मिलती है टिकट लोकसभा की?' इसके साथ उन्होंने #shameonmanekagandhi का इस्तेमाल किया है।
 
इसके अलावा एल्विश ने मेनका गांधी का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह एल्विश के खिलाफ मीडिया को बाइट देती दिख रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए एल्विश ने लिखा, 'ऐसे लोगों को ऐसी पोस्ट पर बैठे देखकर हैरान हूं। जिस हिसाब से इल्जाम लगाया है मैडम ने, उस हिसाब की माफी भी तैयार रखें।'
 
बता दें कि मेनका गांधी के एनजीओ के स्टिंग ऑपरेशन के बाद ही पुलिस ने सेक्टर 49 मे छापेमारी करके 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 5 कोबरा सहित 9 सांप बरामद किए गए है। साथ ही पुलिस को मौके से सांप का जहर भी मिला। आरोपी ये जहर रेव पार्टी में नशे के लिए सप्लाई करते थे।  
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 17 : सलमान खान ने खोली ईशा मालवीय की पोल, बोले- अपनी पूरी लाइफ को एक्सपोज कर दिया...