गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 17 promo salman khan angry on isha malviya
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : शनिवार, 4 नवंबर 2023 (09:38 IST)

Bigg Boss 17 : सलमान खान ने खोली ईशा मालवीय की पोल, बोले- अपनी पूरी लाइफ को एक्सपोज कर दिया...

Bigg Boss 17 : सलमान खान ने खोली ईशा मालवीय को पोल, बोले- अपनी पूरी लाइफ को एक्सपोज कर दिया... | bigg boss 17 promo salman khan angry on isha malviya
Bigg Boss 17 : 'बिग बॉस 17' के घर में पति-पत्नी के बीच मनमुटाव, लव ट्रायएंगल सब कुछ देखने को मिल रहा है। ईशा मालववी अपनी लव लाइफ को लेकर इस शो में छाई हुई हैं। शो की शुरुआत में ईशा ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार संग जमकर सुर्खियां बटोरीं।
 
इसके बाद में ईशा के करंट बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल की भी शो में एंट्री हो गई। लेकिन ईशा ने पहले तो समर्थ को अपना बॉयफ्रेंड मानने से इंकार कर दिया फिर बाद में वह उन्हीं के साथ गेम खेलने लगीं। वहीं अब शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें सलमान ईशा मालवीय को जमकर फटकार लगाते दिख रहे हैं। 
 
प्रोमो में सलमान खान ईशा के गेम का भांडा फोड़ते दिख रहे हैं। उन्होंने अभिषेक और सामर्थ को एहसास दिलाया कि ईशा उन्हें बस इस्तेमाल कर रही हैं, ताकि वो बिग बॉस में लाइमलाइट बटोर सके। सलमान ने कहा कि ईशा को ड्रामा पसंद है। कभी अभिषेक उनके लिए लड़ते हैं और कभी सामर्थ। 
 
सलमान कहते हैं, ईशा को ड्रामा पसंद हैं, इसलिए वो एक गुस्सैल इंसान को छोड़कर दूसरे गुस्सैल इंसान के पास चली जाती हैं। इस शो में आकर आपने अपनी पूरी लाइफ को एक्सपोज कर दिया है। ईशा का फॉर्मुला किसी एक रिश्ते को आइडेंटिफाई करों उसे उछालों और नजर आओ।  
 
'बिग बॉस 17' का वीकेंड का वार धमाकेदार होने वाला है। इस वीकेंड का वार की शुरुआत काफी रॉकिंग होने वाली हैं। शो में रैपर किंग अपने गानों से घरवालों को नचाने वाले हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya