• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kartik Aaryan Says He Would Love To Have Ranveer Singh as His Gay Partner
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 5 जून 2020 (16:40 IST)

रणवीर सिंह को Gay पार्टनर के रूप में चुनना पसंद करूंगा : कार्तिक आर्यन

रणवीर सिंह को Gay पार्टनर के रूप में चुनना पसंद करूंगा : कार्तिक आर्यन - Kartik Aaryan Says He Would Love To Have Ranveer Singh as His Gay Partner
लॉकडाउन में बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन अकसर सोशल मीडिया पर अपने फैंस से बातचीत करते नजर आते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि वे एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण जैसी लड़की से शादी करना चाहते हैं। अब उन्होंने कहा है कि वे एक्टर रणवीर सिंह को गे पार्टनर के रूप में चुनना पसंद करेंगे।

दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान कार्तिक से रैपिड फायर में पूछा गया कि अगर बंदूक की नोंक पर आपको इंडस्ट्री से कोई गे पार्टनर चुनना पड़ा तो आप किसे चुनेंगे? कार्तिक ने तुरंत जवाब दिया- ‘रणवीर सिंह’।

इसके बाद जब कार्तिक से पूछा गया कि अगर उनके पास सुपर नैचुलर पावर आ जाए तो वह किस स्टार को स्टॉक करेगे तो उन्होंने कहा, “मैं शाहरुख खान को स्टॉक करूंगा। मैं उनके बंगले मन्नत में रहूंगा क्योंकि मैं देखना चाहता हूं वह कैसे रहते हैं। कैसे अपनी जिंदगी जीते हैं। भले ही मैं अदृश्य रहूं।”
 

बताते चलें, कार्तिक आर्यन फिल्म ‘दोस्ताना’ के सीक्वल में नजर आने वाले हैं। कॉलिन डी कुन्हा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जाह्नवी कपूर और नवोदित एक्टर लक्ष्य लालवानी भी मुख्य भूमिकाओं में होंगे। साल 2008 में आई अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम और प्रियंका चोपड़ा अभिनीत ‘दोस्ताना’ एक रोमांटिक कॉमेडी थी, जो गे रिलेशनशिप पर बनी थी।