रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. deepika padukone cannes throwback video kartik aaryan cant understand caption
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 5 जून 2020 (14:50 IST)

दीपिका पादुकोण ने शेयर किया कान्स का थ्रोबैक वीडियो, कैप्शन देख कार्तिक आर्यन ने पूछ डाला यह सवाल

Deepika Padukone
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों पति रणवीर सिंह के साथ घर में समय बिता रही हैं। दीपिका सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव बनी हुई हैं, और फैंस के साथ अपने वीडियो और तस्वीर शेयर कर रही हैं। हाल ही में दीपिका पादुकोण ने बीते साल हुए कान्स फिल्म फेस्टिवल से जुड़ा एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है।

 
इस वीडियो में दीपिका पादुकोण बाथरोब पहनकर डांस करती नजर आ रही हैं। वीडियो में दीपिका काफी एक्साइटेड नजर आ रही हैं और इतना ही नहीं, वह मस्ती में खूब डांस भी कर रही हैं। 
 
इस वीडियो के साथ दीपिका ने कैप्शन में लिखा, 'ग्रीन रूम Shenanigans...' दीपिका ने वीडियो के साथ ऐसा कैप्शन दिया जिसे कार्तिक आर्यन भी नहीं समझ पाए और कन्फ्यूज होकर उनसे सवाल पूछ डाला। 
 
कार्तिक ने लिखा, 'शेनानिगन्स मतबल?' इस पर दीपिका पादुकोण ने भी काफी फनी जवाब दिया। उन्होंने रिप्लाई में लिखा, 'अजीबोगरीब हरकतें और कुछ मजेदार चीजें करना, शैतानी (जैसा कई बार आप करते हो)।'
 
ये भी पढ़ें
मुंबई की बारिश देख सुतापा को आई पति इरफान खान की याद, बोलीं- तुम्हें सुन सकती हूं