रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. nawazuddin siddiqui breaks silence on sexual harassment charges on his brother
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 5 जून 2020 (12:03 IST)

भाई पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- इतनी गंभीरता दिखाने के लिए...

भाई पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- इतनी गंभीरता दिखाने के लिए... - nawazuddin siddiqui breaks silence on sexual harassment charges on his brother
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं। पहले एक्टर की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने उनसे तलाक की मांग की। अब नवाजुद्दीन के भाई मिनाजुद्दीन सिद्दीक पर उनकी भतीजी ने यौन शोषण का आरोप लगाया है।

 
नवाजुद्दीन की भतीजी ने दिल्ली के जामिया पुलिस स्टेशन में अपने चाचा के खिलाफ शिकायत करवाई है। ये खबर सामने आने के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी के परिवार में हड़कंप मच गया है। अब इस मामले पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी चुप्पी तोडी है।
एक इंटरव्यू के दौरान नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, 'इस मुद्दे को लेकर इतनी गंभीरता दिखाने के लिए आप सभी का शुक्रिया लेकिन इस समय मैं किसी भी तरह का कोई कमेंट नहीं करना चाहता हूं।' 
 
भले ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने भाई पर लगे आरोपों के बारे में बात न करना चाहते हों लेकिन उनकी पत्नी आलिया ने सोशल मीडिया पर इस बात की तरफ इशारा किया है कि अभी कई राज बेपर्दा होने बाकी हैं। नवाज की भतीजी ने उनपर भी आरोप लगाए है कि जब उन्होंने इन सबसे बारें में बड़े पापा यानि नवाजुद्दीन को बताया तो उन्होंने उनका सपोर्य नहीं किया उल्टा ये कह दिया कि वो गलत समझ रहीं होंगी, चाचा ऐसा नहीं कर सकते। 
 
ये भी पढ़ें
समंदर किनारे बिकिनी में हॉट पोज देती नजर आईं उर्वशी रौटेला, तस्वीर वायरल