सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. corona virus lockdown ronit roy opens up about financial crisis
Written By
Last Modified: गुरुवार, 4 जून 2020 (17:56 IST)

लॉकडाउन की वजह से आर्थिक तंगी से जूझ रहे रोनित रॉय, बेचना पड़ रहा घर का सामान!

लॉकडाउन की वजह से आर्थिक तंगी से जूझ रहे रोनित रॉय, बेचना पड़ रहा घर का सामान! - corona virus lockdown ronit roy opens up about financial crisis
कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन की वजह से बहुत से सेलेब्स भी आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं। अब टीवी एक्टर रोनित रॉय ने भी एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया है लॉकडाउन के चलते उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

 
रोनित रॉय ने कहा, मैंने जनवरी से अभी तक कोई पैसा नहीं कमाया है। मेरे कई छोटे बिजनेस हैं जो चल रहे हैं। लेकिन अब वह मार्च से बंद पड़े हैं। मेरे पास जो भी है मैं उसे 100 परिवारों को का सपोर्ट करने के लिए बेच रहा हूं। यह वह परिवार हैं जिनके लिए मैं जिम्मेदार हूं।
 
रोनित रॉय ने आगे बताया है कि, मैं बहुत अमीर नहीं है, लेकिन मैं कर रहा हूं। प्रोडक्शन हाउसेज और चैनल्स को भी करना चाहिए जिनके ऑफिस इतने शानदार हैं कि जो दो किलोमीटर दूर से भी दिख जाते हैं। उन्हें भी कुछ करना चाहिए। उन्हें लोगों की मदद करनी चाहिए। 
 
बता दें कि लॉकडाउन के चलते आर्थिक तंगी से जूझ रहे कलाकार मनमीत ग्रेवाल ने हाल ही में मौत को गले लगा लिया था। इसके बाद 'क्राइम पेट्रोल' फेम प्रेक्षा मेहता के सुसाइड की खबर भी सामने आई थी। वहीं हाल ही में टीवी कलाकार राजेश करीर भी सोशल मीडिया पर आर्थिक साहयता मांगते नजर आए थे। 
 
ये भी पढ़ें
शाकाहारी बनने के बाद हल्का महसूस कर रही हैं एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह