सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. zareen khan upcoming film hum bhi akele tum bhi akele will be release on digital platform
Written By
Last Modified: गुरुवार, 4 जून 2020 (15:33 IST)

जरीन खान की फिल्म 'हम भी अकेले, तुम भी अकेले' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

जरीन खान की फिल्म 'हम भी अकेले, तुम भी अकेले' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज - zareen khan upcoming film hum bhi akele tum bhi akele will be release on digital platform
जरीन खान और अंशुमन झा अभिनीत फिल्म ‘हम भी अकेले, तुम भी अकेले’ पहले फरवरी में रीलीज होने वाली थी लेकिन फिर इसकी रिलीज को मार्च या अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया। जिसके बाद कोरोना वायरस संकट के कारण यह फिल्म रिलीज नहीं हो पाई।

 
अब जरीन खान की यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार है। जरीन खान ने इस खुद इस बात की पुष्टि करते हुए बताया है कि मेकर्स फिल्म को ऑनलाइन रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। 
 
जरीन खान ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर फिल्म से जुड़ी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'एक समलैंगिक लड़का, एक समलैंगिक लड़की, एक रोड ट्रिप... आपको क्या लगता है कि आगे क्या होगा? हम भी अकेले तुम भी अकेले। हैप्पी प्राइड मंथ ऑफ द इयर वीर और मानसी। हम इस जून में सिनेमाघरों में दोस्ती की इस जर्नी को रिलीज नहीं कर सकते हैं, इसलिए हम वादा करते हैं कि आप इसे डिजिटली देख पाएंगे। हम इस महीने को और भी खास बनाने के लिए जल्द ही घोषणा करेंगे।' 
 
बता दें कि पिछले साल दिसंबर में फिल्म 'हम भी अकेले तुम अकेले' को न्यूयार्क में एचबीओ दक्षिण एशियाई फिल्म फेस्टिवल के विश्व प्रीमियर में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला था। यह फिल्म हरीश व्यास के निर्देशन में बनी है। फिल्म में अंशुमन एक समलैंगिक लड़के का किरदार निभा रहे हैं और जरीन खान समलैंगिक लड़की के किरदार में नजर आने वाली हैं।
 
ये भी पढ़ें
सनी लियोनी ने बताया, आखिर क्यों लॉकडाउन के बीच पति-बच्चों संग पहुंच गई थीं US