मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunny Leone reveals why she left for US with Daniel Weber and kids during lockdown
Written By
Last Updated : गुरुवार, 4 जून 2020 (16:10 IST)

सनी लियोनी ने बताया, आखिर क्यों लॉकडाउन के बीच पति-बच्चों संग पहुंच गई थीं US

सनी लियोनी ने बताया, आखिर क्यों लॉकडाउन के बीच पति-बच्चों संग पहुंच गई थीं US - Sunny Leone reveals why she left for US with Daniel Weber and kids during lockdown
सनी लियोनी पिछले महीने पति डेनियल वेबर और तीनों बच्चों - निशा, अशर और नोआ - के साथ भारत से यूएस चली गई थीं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने लॉकडाउन के बीच अचानक यूएस जाने के फैसले पर बात की और साथ ही कहा है कि वह मुंबई छोड़कर बिलकुल जाना नहीं चाहती थीं और जल्द से जल्द भारत वापस लौटना चाहती हैं।

सनी ने कहा, “मैं मुंबई छोड़कर काफी दुखी थी और यकीन मानिए मैं बिल्कुल भी मुंबई छोड़ना नहीं चाहती थी इसलिए हमें यूएस जाने के लिए फैसला करने में इतना समय लगा।”



सनी ने आगे कहा, “इस वक्त हमारा डेनियल की मां और उनके परिवार के साथ रहना काफी जरूरी था। सभी की तरह, वे भी अपने परिवार के साथ रहना चाहते थे।”

मुंबई वापसी पर सनी ने कहा, “भारत हम तभी वापस आ पाएंगे जब इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू होंगी। हम भी जल्द से जल्द मुंबई आना चाहते हैं।”

बता दें, सनी ने खुद सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी कि वह परिवार के साथ यूएस चली गई हैं। सनी ने बच्चों के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा था, ‘हमारे बच्चे कोरोना वायरस से सुरक्षित रहें और वो है हमारा घर लॉस एंजेलिस। मुझे पता है मेरी मां भी यही करतीं।’

ये भी पढ़ें
पिता सलीम खान के नक्शेकदम पर सलमान खान, लॉकडाउन में लिख रहे हैं लव स्टोरी