• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sajid khan misses his brother wajid khan wrote emotional post
Written By
Last Modified: गुरुवार, 4 जून 2020 (17:28 IST)

भाई वाजिद खान को याद कर इमोशनल हुए साजिद, बोले- तुझपे मेरी जिंदगी कुर्बान...

भाई वाजिद खान को याद कर इमोशनल हुए साजिद, बोले- तुझपे मेरी जिंदगी कुर्बान... - sajid khan misses his brother wajid khan wrote emotional post
मशहुर म्यूजिक कंपोजर जोड़ी साजिद-वाजिद के वाजिद खान का बीते दिनों निधन हो गया था। वाजिद किडनी की परेशानी से जूझ रहे थे और साथ कोरोना वायरस से भी संक्रमित थे। वाजिद खान के यूं अचानक चले जाने से पूरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री सदमे में है।

 
वाजिद खान की मौत से उनके भाई साजिद खान भी काफी दुखी हैं। साजिद ने वाजिद के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए एक इमोशनल नोट लिखा है।
 
साजिद ने लिखा, 'मेरी जान मेरा इमान, हां मेरी शान तुझपे मेरी जिंदगी कुर्बान मेरी भाईजान। अब लोग तुम्हें मुझमे देखेंगे मेरे भाई। तुम्हारे रास्ते अब मैं चलूंगा। मेरे भाई वाजिद मैं तुम्हें बहुत मिस कर रहा हूं।
 
इससे पहले साजिद ने भाई वाजिद का एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें वाजिद अस्पताल में दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में वो मोबाइल में पियानो बजा रहे हैं। 
 
वीडियो को पोस्ट करते हुए साजिद ने लिखा, दुनिया छूट गई, सब कुछ छूट गया, ना तूने कभी म्यूजिक छोड़ा और ना म्यूजिक ने तुझे छोड़ा। मेरा भाई लेजेंड है और लेजेंड कभी नहीं मरते। मैं तुम से हमेशा प्यार करता रहूंगा। मेरी खुशी में, मेरी दुआओं में, मेरे नाम में तू हमेशा रहेगा। 
 
बता दें कि साजिद-वाजिद ने सलमान खान की फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। हाल के दिनों में लॉकडाउन के कारण अपने फार्महाउस में रह रहे सलमान ने ‘भाई-भाई’ नाम से एक गाना रिलीज किया था। इसमें भी साजिद-वाजिद ने ही म्यूजिक दिया था।
 
ये भी पढ़ें
लॉकडाउन की वजह से आर्थिक तंगी से जूझ रहे रोनित रॉय, बेचना पड़ रहा घर का सामान!