मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan writing a romantic script during lockdown
Written By
Last Updated : गुरुवार, 4 जून 2020 (16:46 IST)

पिता सलीम खान के नक्शेकदम पर सलमान खान, लॉकडाउन में लिख रहे हैं लव स्टोरी

पिता सलीम खान के नक्शेकदम पर सलमान खान, लॉकडाउन में लिख रहे हैं लव स्टोरी - Salman Khan writing a romantic script during lockdown
लॉकडाउन में सलमान खान पनवेल स्थित अपने फार्महाउस में समय बिता रहे हैं। उनके साथ फार्महाउस पर उनकी बहन अर्पिता और उनके पति व एक्टर आयुष शर्मा, एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस और यूलिया वंतुर भी रह रही हैं। खाली समय में वो कभी स्केचिंग, कभी हॉर्स राइडिंग तो कभी म्यूजिक वीडियो बना रहे हैं। अब खबरें आ रही हैं कि सलमान खान एक लव स्टोरी की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र ने बताया, “सलमान खान अकसर एक लाइन के कॉन्सेप्ट के साथ आते हैं। स्टोरी-टेलिंग के लिए उनकी गहरी रुचि उनके लेखक-पिता सलीम खान से आई है।”



सूत्र ने आगे बताया, “उनके मन में एक युवा जोड़े की लव स्टोरी काफी लंबे समय से थी। लॉकडाउन के कारण उन्हें अपने आइडिया पर काम करने का मौका मिल गया। सलमान खान पहला ड्राफ्ट तैयार करने के लिए रोज कुछ घंटे उसे दे रहे हैं और उम्मीद है कि साल के अंत तक स्क्रिप्ट तैयार हो जाएगी।”

बता दें, लॉकडाउन में सलमान खान तीन गाने ‘प्यार करोना’, जैकलीन फर्नांडिस के साथ ‘तेरे बिना’ और ईद पर ‘भाई-भाई’ रिलीज कर चुके हैं। अब फिल्मों की बात करें, तो सलमान खान ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ में नजर आएंगे। लॉकडाउन के चलते फिल्म की शूटिंग रोक दी गई थी। इस फिल्म में सलमान खान के साथ दिशा पटानी रोमांस करती नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें
बासु चटर्जी के निधन से शोक की लहर, पीएम मोदी समेत बॉलीवुड सेलेब्स ने प्रकट किया दुख