रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. madhuri dixit praising deepika padukone acting skill in the movies
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 5 जून 2020 (10:09 IST)

दीपिका पादुकोण की एक्टिंग को लेकर माधुरी दीक्षित ने कही यह बात

दीपिका पादुकोण की एक्टिंग को लेकर माधुरी दीक्षित ने कही यह बात - madhuri dixit praising deepika padukone acting skill in the movies
माधुरी दीक्षित भारतीय सिनेमा की सबसे प्रतिष्ठित अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिन्होंने कुछ महत्वपूर्ण किरदारों के साथ दर्शकों के दिलों में अपनी गहरी छाप छोड़ दी है। हाल ही में, एक इंटरव्यू में, माधुरी से एक प्रशंसक द्वारा पूछा गया था कि वह किस अभिनेत्री को इस पीढ़ी से इंडस्ट्री की रॉकिंग स्टार मानती हैं।

 
माधुरी ने इस सवाल के जवाब में दीपिका पादुकोण का नाम लिया। माधुरी ने कहा कि उन्हें दीपिका पसंद हैं क्योंकि वह उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जो किरदार को अपने भीतर उतार लेती हैं। उन्होंने आगे कहा, 'दीपिका भी इन बड़ी-बड़ी भूमिकाओं को बेहद बखूबी निभाती हैं।'
 
माधुरी से दीपिका की तारीफ को सुनकर उनके प्रशंसक फूले नहीं समा रहे और सभी उनके मुरीद बन गए। प्रशंसकों के लिए यह एक बड़ी बात है जब उनके प्रिय स्टार को उनकी कड़ी मेहनत और प्रतिभा के लिए एक अन्य उल्लेखनीय कलाकार द्वारा सराहा जा रहा है।
 
अभिनय के लिए उनका प्यार और शानदार परफॉर्मेंस देने में सक्षम होने की काबिलियत के साथ उन्होंने अन्य लोगों सहित इंडस्ट्री के कई दिग्गज अभिनेताओं को प्रभावित कर दिया है।
 
फ़िल्म ओम शांति ओम के साथ उनके प्रभावी शुरुआत के बाद, दुनिया को उनकी सुंदरता, प्रतिभा और नृत्य से प्यार हो गया है। वही पीकू, राम लीला, कॉकटेल, ये जवानी है दीवानी जैसी फिल्मों में उनके अभिनय ने इस तथ्य को फिर से स्थापित कर दिया है कि उनकी बहुमुखी प्रतिभा बेजोड़ है।
 
ये भी पढ़ें
सुनील ग्रोवर के साथ दोबारा काम करने को लेकर कपिल शर्मा ने कही यह बात