मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kabir khan said this about pankaj tripathi character pr man singh in the film 83
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 29 मई 2020 (16:31 IST)

कबीर खान ने फिल्म '83' में पंकज त्रिपाठी के किरदार के बारे में यह बात

कबीर खान ने फिल्म '83' में पंकज त्रिपाठी के किरदार के बारे में यह बात - kabir khan said this about pankaj tripathi character pr man singh in the film 83
कबीर खान की फिल्म 83 अपनी घोषणा के वक्त से ही सुर्खियों में बनी हुई है। इस साल की शुरुआत में, 83 के निर्माताओं ने टीम के सभी सदस्यों के करैक्टर पोस्टर का खुलासा करते हुए, क्रिकेट की दुनिया में भारत को हाईलाइट किया था।

 
टीम के प्रमुख सदस्यों में से एक पीआर मान सिंह थे जिन्होंने टीम के लिए एकमात्र स्टाफ सदस्य के रूप में काम किया और मैनेजर के रूप में कर्तव्य निभाया और सब कुछ अरेंज किया क्योंकि टीम के पास उस समय कोई स्टाफ नहीं था, कोई कोच नहीं था और उनके साथ कोई शेफ नहीं था। 
 
उनके पास कोई नहीं था, ऐसे में पीआर मान सिंह टीम के लिए एक महत्वपूर्ण सदस्य बन गए और विश्व कप के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम में सब कुछ अरेंज किया। रील लाइफ पीआर मान सिंह का किरदार पंकज त्रिपाठी निभा रहे हैं और इस बारे में बात करते हुए निर्देशक कबीर खान ने कहा कि लंबे समय से मैं पंकज त्रिपाठी की प्रतिभा का प्रशंसक रहा हूं। वह सबसे बहुमुखी अभिनेताओं में से एक हैं और मेरे दिमाग में, पीआर मान सिंह की भूमिका में पंकज बिल्कुल परफ़ेक्ट मैच थे।

उन्होंने कहा कि मान सिंह का किरदार दर्शकों के लिए एक खोज की तरह होगा। मैनेजर के रूप में, वह 1983 की विजेता टीम के एक अभिन्न सदस्य थे और खिलाड़ी अक्सर मुझसे कहते थे कि मान भाई के बिना यह मुमकिन नहीं हो सकता था। कहने की जरूरत नहीं है कि पंकज ने मान सिंह के किरदार को दोहराने में उल्लेखनीय काम किया है।
 
पीआर मान सिंह ने विश्व कप में भारत की जीत में एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वह 1987 के विश्व कप के दौरान भी टीम का प्रबंधन कर रहे थे, जहां भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया था।
 
बता दें कि कबीर खान फिल्म्स प्रोडक्शन की 83 रिलायंस एंटरटेनमेंट और फैंटम फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत है। फिल्म दीपिका पादुकोण, कबीर खान, विष्णु वर्धन इंदुरी, साजिद नाडियाडवाला, फैंटम फिल्म्स, रिलायंस एंटरटेनमेंट और 83 फिल्म लिमिटेड द्वारा निर्मित है। इस फिल्म को हिन्दी, तमिल और तेलुगु में रिलीज किया जाएगा।
 
ये भी पढ़ें
सुनो रे...कुंवारों....: हंस हंस कर लोटपोट होंगे इस JOKE को पढ़कर