1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kartik aaryan film shehzada romantic track mere sawaal ka out
Written By WD Entertainment Desk
पुनः संशोधित गुरुवार, 2 फ़रवरी 2023 (13:18 IST)

कार्तिक आर्यन की 'शहजादा' का सोलफुल ट्रैक 'मेरे सवाल का' हुआ रिलीज

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म 'शहजादा' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बीते दिनों इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। अब इस फिल्म का रोमांटिक ट्रैक रिलीज हो गया है।

 
दो जोशीले गानों, छेड़खानियां और मुंडा सोना हूं मैं के बाद, निर्माता अब एक नया ट्रैक 'मेरे सवाल का' लेकर आए हैं, जो रोमांस से भरपूर है, जिसमें कार्तिक आर्यन कृति सेनन के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं। 
 
दिल्ली की पृष्ठभूमि में सेट, 'मेरे सवाल का' श्लोका लाल द्वारा लिखा गया है, प्रीतम द्वारा सुंदर रचना के साथ और शशवत सिंह और शाल्मली खोलगड़े द्वारा मंत्रमुग्ध करने वाले स्वर में है।
 
शहजादा का निर्देशन रोहित धवन ने किया है, जिसमें कार्तिक आर्यन, कृति सेनन, मनीषा कोइराला, परेश रावल, रोनित रॉय और सचिन खेडेकर ने अभिनय किया है और संगीत प्रीतम ने दिया है, जिसे भूषण कुमार, अल्लू अरविंद, अमन गिल और कार्तिक आर्यन ने निर्मित किया है। 17 फरवरी 2023 को रिलीज होने के लिए तैयार है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
अब्दु रोजिक का छलका दर्द, बोले- एक वक्त लोग मुझ पर पैसे फेंकते थे