मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. balika vadhu fame hansi parmar tied the knot with akash
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 1 फ़रवरी 2023 (17:51 IST)

शादी के बंधन में बंधीं 'बालिका वधू' फेम हंसी परमार

शादी के बंधन में बंधीं 'बालिका वधू' फेम हंसी परमार | balika vadhu fame hansi parmar tied the knot with akash
'बालिका वधू' फेम एक्ट्रेस हंसी परमार शादी के बंधन में बंध गई हैं। हंसी ने ग्वालियर के आकाश श्रीवास्तव संग सात फेरे लिए हैं। विवाह समारोह ग्वालियर में ही आयोजित किया गया।

 
हंसी और आकाश की मुलाकात मुंबई में हुई थी। आकाश ब्रिटेन की एक आईटी सेल कंपनी में काम करते हैं। अपने पति आकाश के साथ हंसी का एक वीडियो सॉन्ग जल्द ही टी सीरीज के बैनरतले रिलीज होने वाला है।
 
खबरों के अनुसार हंसी परमार ने कहा कि जब वह गुजरात से महाराष्ट्र पहुंची और फिल्म एक्ट्रेस बनने की कठिन यात्रा शुरू की थी, उस वक्त वह रहने के लिए घर ढूंढ रही थीं, वह जिस मल्टी में रहने पहुंची उसके पास ही आकाश रहते थे। यहीं दोनों का मिलना जुलना शुरू हुआ और अब वह जीवन साथी बन गए हैं।
 
हंसी परमार लोकप्रिय टीवी शो में काम कर चुकी हैं। वह बालिका वधू, गीत हुई सबसे पराई, काली, एक अग्नि परीक्षा जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा वह रन बेबी रन, खिलाड़ी नं. 201, फोर्टी प्लस, जूनून, विशुद्धि और काला धनी धमाल जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
वेलेंटाइन डे की तैयारी कैसी है? : ठहाका लगाकर हंस पड़ेंगे चुटकुले को पढ़कर