गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sunny leone gets injured on the sets of her upcoming film video goes viral
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 1 फ़रवरी 2023 (16:19 IST)

शूटिंग सेट पर घायल हुईं सनी लियोनी, इंजेक्शन का सुनते ही बोलीं- थप्पड़ मारूंगी...

शूटिंग सेट पर घायल हुईं सनी लियोनी, इंजेक्शन का सुनते ही बोलीं- थप्पड़ मारूंगी... | sunny leone gets injured on the sets of her upcoming film video goes viral
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी इन दिनों अपनी अपकमिंग साउथ की फिल्म 'कोटेशन गैंग' की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म की शूटिंग करते हुए सनी लियोनी घायल हो गई है। सनी ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। 

 
वीडियो में सनी लियोनी अपना पैर पकड़ कर चिल्लाती नजर आ रही हैं। उनके पैर के अंगूठे से खून निकल रहा है। उनकी टीम के सदस्य आसपास खड़े हैं, जो उनकी चोट पर दवाई लगा रहे हैं। 
 
वीडियो में सनी लियोनी अपने पैर की उंगली को दिखाते हुए कहती हैं, 'ये देख कोविड से इतना डर है.. अभी ये हो गया।' इस बीच उनकी टीम कहती है कि इंजेक्शन लगवाना होगा। इसपर सनी चिल्लाते हुए कहती हैं, 'क्या इंजेक्शन... अभी एक थप्पड़ मारूंगी।'
 
इस वीडियो को शेयर करते हुए सनी लियोनी ने कैप्शन में लिखा,  #SunnyLeone #onsets #bts #quotationgang. फैंस सनी लियोनी के इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं।
 
फिल्म 'कोटेशन गैंग' में सनी लियोनी के साथ जैकी श्रॉफ नजर आने वाले हैं। यह क्राइम थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म की कहानी गैंगवार के इर्द-गिर्द गुथी गई है। यह फिल्म विष्णु कन्नन द्वारा निर्देशित और निर्मित है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
सोनू सूद के चैरिटी फाउंडेशन की नई पहल, 'मेरा भारत, सुरक्षित भारत' की घोषणा की