गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. samantha ruth prabhu joins varun dhawan in cast of citadel series indian version
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 1 फ़रवरी 2023 (12:16 IST)

'सिटाडेल' के इंडियन वर्जन में वरुण धवन के साथ नजर आएंगी सामंथा रुथ प्रभु

'सिटाडेल' के इंडियन वर्जन में वरुण धवन के साथ नजर आएंगी सामंथा रुथ प्रभु | samantha ruth prabhu joins varun dhawan in cast of citadel series indian version
प्राइम वीडियो ने रूसो ब्रदर्स की ग्लोबल सीरीज 'सिटाडेल' के इंडियन वर्जन का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज में वरुण धवन के साथ साउथ एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु नजर आएंगी। यह अनटाइटल्ड सिटाडेल सीरीज जो भारत में बना है, जाने-माने क्रिएटर्स राज और डीके इस सीरीज़ के शो रनर और डायरेक्टर हैं। 

 
इस लोकल इंस्टॉलमेंट को सीता आर. मेनन ने राज और डीके के साथ मिलकर लिखा है। स्ट्रीमिंग सर्विस की ओर से यह जानकारी दी गई कि फिलहाल मुंबई में इसके प्रोडक्शन का काम चल रहा है। इसके बाद, यूनिट उत्तर भारत और फिर सर्बिया और दक्षिण अफ्रीका जैसे इंटरनेशनल लोकेशन पर जाएगी। यह इंडियन ऑरिजिनल सिटाडेल सीरीज़ दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में प्राइम मेंबर्स के लिए उपलब्ध होगी।
 
इस बात की घोषणा पहले ही की जा चुकी है कि, रुसो ब्रदर्स AGBO के सिटाडेल यूनिवर्स के भीतर पहली बार लॉन्च होने वाली सीरीज़ में रिचर्ड मैडेन (बॉडीगार्ड) और प्रियंका चोपड़ा जोनास (क्वांटिको) के साथ डेविड वील (हंटर्स) मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे, जो 2023 में प्रीमियर के लिए तैयार है। 
 
पहली बार लॉन्च होने वाली सिटाडेल सीरीज़ में मैडेन और प्रियंका चोपड़ा जोनास के साथ स्टेनली टुकी (द हंगर गेम्स सागा) भी नजर आएंगे। दूसरी स्थानीय भाषाओं में भी सिटाडेल के प्रोडक्शन का काम जारी है, जिसमें मटिल्डा डी एंजेलिस (द अनडूइंग) की मुख्य भूमिका वाली इटालियन ऑरिजिनल सीरीज़ भी शामिल है।  
 
इस मौके पर अपर्णा पुरोहित, हेड ऑफ इंडिया ऑरिजिनल्स, प्राइम वीडियो ने कहा, सामंथा के साथ एक बार फिर काम करने की बात से हम बेहद उत्साहित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने प्राइम वीडियो पर द फैमिली मैन सीज़न-2 के साथ स्ट्रीमिंग के अपने सफर की शुरुआत की, और आज के दौर में वे फिल्म इंडस्ट्री के सबसे होनहार कलाकारों में से एक हैं। अब हमें उस घड़ी का बेसब्री से इंतजार है जब दर्शक उन्हें स्क्रीन पर बिल्कुल नए अवतार में देखेंगे, और इस सीरीज़ में उनके साथ वरुण के अलावा कई टैलेंटेड एक्टर्स नजर आने वाले हैं।
 
राज और डीके ने कहा, हमें खुशी है कि, द फैमिली मैन के बाद एक बार फिर से हमें सामंथा के साथ काम करने का मौका मिला है। स्क्रिप्ट तैयार होने के बाद इस किरदार के लिए सामंथा ही हमारी पसंद थीं। हमारे लिए इससे बड़ी खुशी की बात कुछ और नहीं है कि वे बोर्ड में शामिल हैं। 
 
सामंथा रुथ प्रभु ने कहा, जब इस प्रोजेक्ट के लिए प्राइम वीडियो और राज एंड डीके ने मुझसे संपर्क किया, तो मैंने तुरंत उनके साथ काम करने का फैसला लिया! मैंने द फैमिली मैन में इस टीम के साथ काम किया है, इसलिए यह मेरे लिए घर वापसी जैसा ही है। सिटाडेल यूनिवर्स और दुनिया भर में प्रोडक्शंस के बीच एक-दूसरे से जुड़ी कहानी समय काफी प्रभावित हुई, और सच कहूं तो सबसे बड़ी बात यह है कि इसके इंडियन इंस्टॉलमेंट की स्क्रिप्ट ने मुझे बेहद उत्साहित किया। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
बॉक्स ऑफिस पर 'पठान' के तूफान से घबराए कार्तिक आर्यन! आगे बढ़ी 'शहजादा' की रिलीज डेट