• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. पठान 5 दिन में 500 करोड़ पार, देश-विदेश में शाहरुख की फिल्म ब्लॉकबस्टर
Written By
Last Modified: सोमवार, 30 जनवरी 2023 (17:45 IST)

पठान 5 दिन में 500 करोड़ पार, देश-विदेश में शाहरुख की फिल्म ब्लॉकबस्टर

PATHAAN at box office collects 542 CR WORLDWIDE GROSS collection in 5 DAYS | पठान 5 दिन में 500 करोड़ पार, देश-विदेश में शाहरुख की फिल्म ब्लॉकबस्टर
पठान ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ सफलता हासिल की है। बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बरसात हो रही है। देश-विदेश में फिल्म की सफलता ऐतिहासिक है। फिल्म ने पांच दिनों में वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। पांच दिनों में पठान ने 542 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन किया है। भारत से 335 करोड़ रुपये और विदेश से 207 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है। 
 
नेट कलेक्शन की बात की जाए तो पांच दिन में पठान ने 271 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म ने पहले दिन 55 करोड़ रुपये, 68 करोड़ रुपये, तीसरे 38 करोड़ रुपये, चौथे दिन 51.50 करोड़ रुपये और पांचवें 58.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 
 
शाहरुख खान की सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली फिल्म का नाम अब तक चेन्नई एक्सप्रेस था, जिसे रोहित शेट्टी ने निर्देशित किया था, लेकिन चेन्नई एक्सप्रेस के लाइफ टाइम बिज़नेस से महज 5 दिन में ही पठान आगे निकल गई है। अब पठान शाहरुख के करियर की सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है।
ये भी पढ़ें
पठान की सफलता से डरा शहज़ादा, कार्तिक आर्यन की फिल्म की रिलीज डेट एक सप्ताह आगे बढ़ी