1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. yash chopras documentary series the romantics trailer out
Written By WD Entertainment Desk
पुनः संशोधित: बुधवार, 1 फ़रवरी 2023 (14:00 IST)

'रोमांस किंग' यश चोपड़ा पर बनी डॉक्यूमेंट्री सीरीज का ट्रेलर रिलीज, इस दिन नेटफ्लिक्स पर होगी स्ट्रीम

बॉलीवुड के रोमांस किंग रहे यश चोपड़ा ने कई रोमांटिक फिल्में दी है। यश चोपड़ा भले ही अब इस दुनिया में ना हो लेकिन उनकी बनाई फिल्में दर्शकों के बीच अभी भी हिट है। अब किंग ऑफ रोमांस, यश चोपड़ा के जीवन को सीरीज के रूप में दर्शकों के सामने पेश किया जा रहा है। 

 
यश चोपड़ा पर बनी डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'द रोमांटिक्स' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 14 फरवरी को रिलीज होने जा रही है। यह सीरीज 4 पार्ट्स में स्ट्रीम होगी। हाल ही में इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस सीरीज के माध्यम से यश चोपड़ा को ट्रिब्यूट दी जाएगी।
 
सीरीज के ट्रेलर में बॉलीवुड की कई हस्तियां दिखाई दे रही हैं, जो यशराज बैनर तले बनी फिल्मों पर बात करते नजर आ रहे हैं। इस ट्रेलर को जारी करते हुए नेटफ्लिक्स ने लिखा, 'टू डू लिस्ट ऑफ द डे : किसी ऐसे व्यक्ति को खोजें जो हम पर श्विार करता है जैसे उन्होंने उनमें किया था। 'द रोमांटिक्स' में उन कहानीकार की कहानी का जश्न मनाएं। जिसने पीढ़ी दर पीढ़ी जादू और प्यार पैदा किया, 14 फरवरी को रिलीज होगी।'
 
यश चोपड़ा के जीवन पर आधारित इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज का स्मृति मुंधरा के किया है। सिलसिला, लम्हे, वीर जारा, दिल तो पागल है और जब तक है जान सहित भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को कई रोमांटिक फिल्में देने वाले यश चोपड़ा रोमांस का जनक माना जाता है। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
संजय मिश्रा और नीना गुप्ता स्टारर 'वध' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इस दिन होगी रिलीज