शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sanjay dutt will be a part of thalapathy vijay film thalapathy 67
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 1 फ़रवरी 2023 (15:29 IST)

थलपति विजय की 'थलपति 67' में विलेन का किरदार निभाएंगे संजय दत्त, फर्स्ट लुक आया सामने

थलपति विजय की 'थलपति 67' में विलेन का किरदार निभाएंगे संजय दत्त, फर्स्ट लुक आया सामने | sanjay dutt will be a part of thalapathy vijay film thalapathy 67
साउथ स्टार थलपति विजय इन दिनों अपनी फिल्म 'थलपति 67' को लेकर सुर्खियों में हैं। जल्द ही इस फिल्म के ओरिजनल टाइटल का ऐलान होगा। इस फिल्म की स्टारकास्ट से एक के बाद पर्दा उठ रहा है, साथ ही उनका लुक भी सामने आ रहा है।

 
'थलपति 67' में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वह निगेटिव रोल निभाते दिखेंगे। 'केजीएफ 2' के बाद बतौर विलेन संजय दत्त ये दूसरी साउथ फिल्म है। इस फिल्म से संजय दत्त का लुक भी सामने आ गया है। 
 
मेकर्स ने 'थलपति 67' से संजय दत्त का लुक शेयर किया है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, 'हम संजय दत्त सर का तमिल सिनेमा में स्वागत करते हुए सम्मानित महसूस कर रहे हैं। हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि वह थलपति 67 का हिस्सा है।'
 
'थलपति 67' एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी जिसका निर्देशन लोकेश कनगराज कर रहे हैं। फिल्म में थलपति विजय, संजय दत्त के अलावा तृषा, प्रिया आनंद, गौतम मेनन, अर्जुन सरजा, और मंसूर अली खान जैसे कलाकार नजर आएंगे। ये फिल्म 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
रणबीर-श्रद्धा कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' का गाना 'तेरे प्यार में' हुआ रिलीज