गुरुवार, 30 मार्च 2023
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. jyothika to make bollywood comeback with rajkummar raos film sri
Written By WD Entertainment Desk
पुनः संशोधित बुधवार, 1 फ़रवरी 2023 (17:32 IST)

बॉलीवुड में कमबैक करने जा रहीं ज्य‍ोतिका, 'श्री' में राजकुमार राव के साथ आएंगी नजर

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव जल्द ही उद्योगपति श्रीकांत बोल्ला की बायोपिक फिल्म 'श्री' में नजर आने वाले हैं। श्रीकांत बोल्ला एक ऐसे उद्योगपति हैं, जिन्होंने दृष्टिहीनता को समस्या नहीं बल्कि चुनौती समझा और कामयाबी की नई इबारत लिखी।
 
 
इस फिल्म के जरिए साउथ की एक्ट्रेस ज्योतिका भी बॉलीवुड में अपना कमबैक करने जा रही हैं। ज्योतिका ने 'श्री' की शूटिंग भी खत्म कर ली है। ज्योतिका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी दी है।
 
ज्योतिका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फोटो शेयर की, जिसमें उनके साथ बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव, निर्देशक तुषार और निर्माता निधि परमार नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने एक भावुक नोट भी लिखा है।
 
ज्योतिका ने लिखा, श्री के लिए मैंने अपने हिस्से की शूटिंग कंप्लीट कर ली है। मैंने आज तक जितने भी क्रू के साथ काम किया है, ये उनमें से सबसे अच्छा क्रू में से एक है। तुषार और निधि धन्यवाद कि आप दोनों ने मुझे इस खास खास फिल्म का हिस्सा बनाया। 
 
उन्होंने लिखा, राज मैं आपकी बड़ी बड़ी फैन हूं। आपके साथ स्क्रीन शेयर करना मेरे लिए बड़ी बात है। आप बॉलीवुड के ब्रिलिएंट एक्टर्स में से एक हैं। आपसे बहुत कुछ सीखने के मिला है। एक एक्ट्रेस के रूप में मैं इस टीम से बहुत कुछ सीख कर जा रही हूं।'
 
फिल्म का निर्देशन 'सांड की आंख' फेम तुषार हीरानंदानी कर रहे हैं। सुमित पुरोहित और जगदीप सिंधु ने फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी है। इस फिल्म में अलाया एफ और शरद केलकर भी मुख्य भूमिका में हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
शादी के बंधन में बंधीं 'बालिका वधू' फेम हंसी परमार