'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' छोड़ने के बाद शैलेश लोढ़ा को क्यों नहीं मिला बकाया पैसा? मेकर्स ने तोड़ी चुप्पी
पॉपुलर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' बीते कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। बीते कुछ समय में कई कलाकार इस शो को अलविदा कह चुके हैं। इनमें एक नाम तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा का भी है। उन्हें शो छोड़े हुए 6 महीने का वक्त हो चुका है।
हाल ही में शैलेश लोढ़ा ने तारक मेहता के मेकर्स पर आरोप लगाया था कि उनकी बाकी पेमेंट अभी तक क्लियर नहीं हुई है। मेकर्स ने शैलेश लोढ़ा की एक साल की पेमेंट को अभी तक नहीं चुकाया है। वहीं अब शो से जुड़ी टीम के सदस्यों ने शैलेश लोढ़ा के आरोपों पर जवाब दिया है।
खबरों के अनुसार टीम के सदस्यों का कहना है कि शैलेश लोढ़ा का बकाया पैसा नहीं दिया गया है, क्योंकि कई बार फोन करने के बावजूद वह अपने नो ड्यूज पेंडिंग फॉर्मेलिटी पूरी नहीं कर रहे हैं। इस वजह से उनका पैसा फंसा हुआ है।
शो के प्रोजेक्ट हेड सुहेल रमान ने ईटाइम्स से बात करते हुए कहा, बार-बार ये बताने के बावजूद कि पेपर्स पर साइन करें और अपना पेमेंट लेकर जाएं, शैलेश लोढ़ा ने ऐसा नहीं किया। जब आप कोई कंपनी या शो छोड़ते हैं तो हमेशा एक प्रोसेस होता है, जिसका पालन करना और उसे पूरा करने की जरूरत होती है। हर कलाकार, कर्मचारी और टेक्नीशियन को इन फॉर्मैलिटीज को पूरा करना होगा। औपचारिकताएं पूरी करने से पहले कोई भी कंपनी पेमेंट नहीं देगी।
बता दें कि शैलेश लोढ़ा तारक मेहता शो से शुरुआत से जुड़े हुए थे। उन्होंने अप्रैल 2022 में अचानक यह शो छोड़ दिया था। बताया जा रहा था कि शैलेश का शो के मेकर्स संग कुछ विवाद हो गया था। वे अपने रोल से खुश नहीं थे और कुछ नया करना चाहते थे। Edited By : Ankit Piplodiya