• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kareena kapoor tabu kriti sanon starrer film crew tickets are now buy 1 get 1 free
Last Modified: शुक्रवार, 5 अप्रैल 2024 (13:24 IST)

'क्रू' के मेकर्स दर्शकों के लिए लेकर आए खास ऑफर, फिल्म का एक टिकट खरीदने पर दूसरा मिलेगा मुफ्त

फिल्म ने अब तक दुनिया भर में 82.58 करोड़ की कमाई कर ली है

kareena kapoor tabu kriti sanon starrer film crew tickets are now buy 1 get 1 free - kareena kapoor tabu kriti sanon starrer film crew tickets are now buy 1 get 1 free
Crew Movie Offer: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की फिल्म 'क्रू' बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। इस फिल्म को को रिलीज के साथ ही लगातार प्यार मिल रहा है। शानदार वर्ड ऑफ माउथ के साथ फिल्म ने अब तक दुनिया भर में 82.58 करोड़ की कमाई अपने नाम कर ली है। 
 
वहीं अब दर्शकों के बीच बढ़ते हुए उत्साह को बनाए रखने के लिए मेकर्स एक खास ऑफर लेकर आए हैं। इस खास ऑफर में 'क्रू' मूवी का एक टिकट खरीदने पर दूसरा बिल्कुल मुफ्त मिलेगा। 
 
'क्रू' का जादू दुनिया भर के थिएटर पर देखने मिल रहा है। जबकि फिल्म ने दर्शकों के दिलों और बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाई रखी है। इसी वजह से मेकर्स सभी के लिए यह खास ऑफर लेकर आए हैं। अब, क्रू को टिकट्स बाय 1, गेट 1 फ्री होगी। 
 
ये ऑफर बुक माय शो पर सिर्फ 5 अप्रैल यानी फ्राइडे तक ही वैलिड है। इस ऑफर से दर्शक फिल्म को देखने का शानदार मौका पाएंगे और यह निश्चित रूप से थिएटर में ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस को लेकर आने में मददगार साबित होगा।
 
बता दें कि ‘क्रू’ में कपिल शर्मा, दिलजीत दोसांझ ने भी अहम भूमिका निभाई है। इस फिल्म का निर्देशन राजेश ए कृष्णन ने किया है। वहीं, एकता कपूर, रिया कपूर, अनिल कपूर और दिग्विजय पुरोहित ने मिलकर फिल्म को प्रोड्यूस किया है।
 
ये भी पढ़ें
श्रद्धा कपूर और कृति सेनन के बाद मानुषी छिल्लर की हुई 'नो एंट्री' के सीक्वल में एंट्री!