Film Ramayana: निर्देशक नितेश तिवारी का ड्रीम प्रोजेक्ट 'रामायण' लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम का रोल निभाते नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है। 'रामायण' के लिए भव्य सेट तैयार किया गया है, जिसकी कई तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है। हाल ही में 'रामायण' के सेट से कुछ तस्वीरें सामने आई है। इन तस्वीरों में टीवी के राम अरुण गोविल राजा दशरथ के किरदार में दिख रहे हैं। वहीं लारा दत्ता कैकयी के लुक में नजर आ रही हैं। उन्हें सेट पर कुछ बाल कलाकारों के साथ सीन्स की शूटिंग करते हुए देखा जा सकता है। From the sets of Ramayana #Yash #ToxicTheMovie #Ramayana#RanbirKapoor pic.twitter.com/o3f5HdxA26 — Manya Surve (@Rockybhaistat) April 4, 2024 वायरल हो रही तस्वीरों में अरुण गोविल को लंबे बाल-दाढ़ी के साथ मुकुट पहने देखा जा सकता है। एक अन्य तस्वीर में अरुण गोविल के साथ दो छोटे बच्चे भी दिख रहे हैं, जिन्हें भगवान राम और लक्ष्मण का बाल रूप बताया जा रहा है। From the sets of Ramayana Jay shree Ram #ToxicTheMovie #Yash #Ranb pic.twitter.com/c3beHthZ7k — Manya Surve (@Rockybhaistat) April 4, 2024 वहीं लारा दत्ता पर्पल कलर की साड़ी और गोल्डन ज्वेलरी पहने कैकयी के रूप में दिख रही हैं। उनके साथ फिल्म में सूर्पनखा का रोल निभा रहीं एक्ट्रेस शीबा चड्ढा भी दिखीं। एक तस्वीर में नितेश तिवारी को निर्देशक की कुर्सी पर बैठे प्रोडक्शन की देखरेख करते हुए देखा जा सकता है। हाल ही में खबर आई थी कि फिल्म 'रामायण' में राम की भूमिका निभाने के लिए रणबीर कपूर वॉइस और डिक्शन ट्रेनिंग ले रहे हैं। नितेश हर संभव कोशिश कर रहे हैं कि रणबीर उनके पहले को रोल्स से अलग लगें। फिल्म में साई पल्लवी माता सीता के किरदार में दिखेंगी।