Rashii Khanna ने खरीदा तीसरा घर, गृह प्रवेश की तस्वीरें हुई वायरल
Raashii Khanna New House: एक्ट्रेस राशि खन्ना साउथ से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक अपनी पहचान बना चुकी हैं। राशि हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा संग फिल्म 'फाइटर' में नजर आई थीं। वहीं अब राशि खन्ना ने हैदराबाद में एक नया घर खरीद लिया है। एक्ट्रेस का यह पहला घर नहीं है, इससे पहले भी वह 2 घर खरीद चुकी हैं।
सोशल मीडिया पर राशि खन्ना के नए घर की तस्वीरें वायरल हो रही है। तस्वीरों में एक्ट्रेस अपने परिवार और दोस्तों के साथ गृह प्रवेश करती नजर आ रही हैं। राशि पिंक कलर सूट के साथ गोटा बॉर्डर वाला मैचिंग दुपट्टा पहने दिख रही हैं।
Raashii Khanna has recently purchased a new house in Hyderabad
— Raashi khanna Lovers (@Raashi_lovers) April 5, 2024
राशि खन्ना विधि विधान के साथ पूजा-पाठ करती दिख रही हैं। एक्ट्रेस के साथ उनका परिवार भी नजर आ रहा है। गृह प्रवेश के लिए राशि के नए घर को गेंदे के फूलों से सजाया हुआ है।
बता दें कि राशि खन्ना ने 2013 में फिल्म 'मद्रास कैफे' से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने साउथ इंडस्ट्री का रूख कर लिया। उन्होंने 2014 में फिल्म 'ओहालु गुसागुसलदे' के साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अभिनय की शुरुआत की।